ENGLISH HINDI Thursday, September 18, 2025
Follow us on
 
खेल

निशांत ने मिस्टर ओलंपिया खिताब जीतकर ट्राइसिटी का नाम रोशन किया

December 12, 2019 07:45 AM

चंडीगढ़, फेस2न्यूज:
निशांत बंसल (26) ने बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर, मुंबई में आयोजित आईएफबीबी प्रोफेशनल लीग प्रतियोगिता में मिस्टर ओलंपिया खिताब जीतकर एक बार फिर से ट्राइसिटी को गौरवान्वित किया है।
वह पुरुषों के फिजिक ओवरऑल प्रो कार्ड और पुरुषों की बॉडी बिल्डिंग क्लासिक के भी विजेता हैं। फिजिक 21 प्रो कार्ड्स में 42 देशों के 500 से अधिक एथलीट मौजूद थे।
निशांत सात बार मिस्टर चंडीगढ़, पांच बार मिस्टर पंजाब, एक बार मिस्टर इंडिया और मिस्टर एशिया टाइटल के विजेता रह चुके हैं। उन्होंने बॉस क्लासिक भी जीता है।
निशांत ने कहा कि उन्होंने वियतनाम आईएफबीबी प्रो को पहले ही क्वालीफाई कर लिया था और रजत पदक हासिल करने में सफल रहे। फिर उन्होंने मिस्टर ओलंपिया इंडिया के लिए तैयारी शुरू कर दी और अपनी श्रेणी में ओवरऑल और प्रो कार्ड जीता।
उन्होंने कहा, 'मैं अपने देश के लिए पदक लाने हेतु कड़ी मेहनत करूंगा। मैंने पहले ही बहुत अभ्यास किया है। मैं अपने कोच शाम सिंह शेरा का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो खुद दो बार मिस्टर वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। साथ ही, मैं श्री अतिंदरजीत सिंह वारियर का भी शुक्रगुजार हूं, क्योंकि उन्होंने मेडिकल सपोर्ट में कोई कसर नहीं छोड़ी। '
श्री जलविंदर सिंह जॉली, प्रबंध निदेशक, आई-जोन जिम एंड स्पा, ज़ीरकपुर, ने कहा, 'हम खिलाडिय़ों का खास ख्याल रखते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी फिट रहें और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ भारत के लिए खेलें। '
श्री हरकरन सिंह, प्रबंधक, आई-जोन जिम, ने कहा कि हम निशांत के व्यायाम कार्यक्रम का ध्यान रखते हैं। उन्हें जीरकपुर की रॉबी न्यूट्रिशन वैली से सप्लीमेंट और एक्सेसरीज मिलती हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
30वां अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 सितंबर से महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी के लिए अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का 50वां संस्करण 27 अक्टूबर से कुमारहट्टी में चार दिवसीय राजा वीरभद्र सिह ओपन नैशनल बैडमिंटन प्रतियोगता 25 सितंबर से इंडियन ऑयल चंडीगढ़ ओपन नेशनल वेकबोर्ड एवं वाटरस्की चैम्पियनशिप 2025 का सफल समापन अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 13 सितंबर से स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल की छात्रा इबादत इनलाइन स्पीड स्केटिंग में सम्मानित स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 15 सितम्बर से चण्डीगढ़ स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में आशियाना स्नेहालय की लड़कियों ने तीन स्वर्ण सहित कुल 13 पदक जीते शामिया ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी पीरमुछल्ला की टीम ने प्रथम स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता