ENGLISH HINDI Wednesday, July 02, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
खेल

सिख फ़ुटबॉल कप के मैचों में पटियाला ने संगरूर और बरनाला ने मानसा को हराया

January 31, 2020 07:42 PM

संगरूर, फेस2न्यूज:
खालसा फ़ुटबॉल क्लब (खालसा एफ.सी.) और ग्लोबल सिख स्पोर्टस फैडरेशन द्वारा पंजाब भर में आरंभ किए गए पहले सिख फ़ुटबॉल कप के मैचों का उद्घाटन आज यहाँ साई सैंटर मसतूआना साहिब में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँचे पूर्व विधायक और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील हरविन्दर सिंह फुलका ने किया। इस मौके पर उनके साथ पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन के पूर्व मैंबर सुखवंत सिंह सराओ, खालसा एफ.सी. के प्रधान हरजीत सिंह गरेवाल, अकाल कौंसिल मसतूआना साहिब के सचिव जसवंत सिंह खैहरा, साई सैंटर के इंचार्ज मनजीत सिंह बालीयां और पूर्व एस.पी. दलजीत सिंह भी उपस्थित थे।
आज सिख फ़ुटबॉल कप के हुए दो मैचों के दौरान खालसा एफ.सी. पटियाला ने खालसा एफ.सी. संगरूर को 2-0 अंकों के साथ और खालसा एफ.सी. बरनाला ने खालसा एफ.सी. मानसा 3-0 अंकों के साथ हराया।
इस मौके पर बोलते हुए स. फुलका ने कहा कि यह सिख कौम के लिए गर्व और खुशी वाली बात है कि खालसा फ़ुटबॉल क्लब द्वारा सिख पहचान को देश-विदेश में मशहूर करने के लिए साबत-सूरत खिलाडिय़ों का फ़ुटबॉल टूर्नामैंट करवाया जा रहा है। उन्होंने खिलाडिय़ों को अपनी मूल पहचान कायम रखने और सिख स्वरूप को विदेशों तक प्रफुल्लित करने का न्योता देते हुए कहा कि बाकी खेलों में भी सिख खिलाड़ी अपने अपने मूल स्वरूप को कायम रखें जिससे खेल के क्षेत्र में पंजाबियों की खेई हुई पुरानी साख को बहाल किया जा सके।
सुखवंत सिंह सराओ ने बताया कि यह फ़ुटबॉल कप श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित है। सराओ ने कहा कि यह पृथक ‘केशधारी’ खेल उत्सव पंजाबी सभ्याचार के साथ-साथ सिख पहचान की चेतना को भी विश्व स्तर पर प्रफुल्लित करने में सहायक होगा। उन्होंने समूह संगत से अपील की कि वह साबत सूरत खिलाडिय़ों को प्रमोट करने के लिए खालसा एफ.सी. का तन-मन-धन से सहयोग करें।
खालसा एफ.सी. के प्रधान हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि गलत सिख पहचान के कारण विदेशों में सिखों पर होने वाले नसली हमलों को रोकने के लिए खालसा एफ.सी. द्वारा फ़ुटबॉल टीम बनाई जा रही है जोकि जहाँ विदेशों में अलग-अलग क्लबों के साथ मैच खेला करेगी वहीं देश में भी नामी क्लबों और टूर्नामैंटों में भाग लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि खालसा एफ.सी. द्वारा भविष्य में उत्तरी भारत का क्षेत्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामैंट करवाना विचाराधीन है। इसके अलावा अगले साल लड़कियों के भी फ़ुटबॉल टूर्नामैंट होंगे और चंडीगढ़ में पंजाब की तजऱ् पर अलग सिख फ़ुटबॉल कप करवाया जायेगा।
इस मौके पर जसवंत सिंह खैहरा ने समूह शख्सियतों का धन्यवाद करते हुए साबत सूरत खिलाडिय़ों के लिए खेल मौके मुहैया करवाने की प्रशंसा करते हुए भरोसा दिया कि अकाल कौंसिल द्वारा खालसा क्लब को हर तरह का सहयोग दिया जायेगा। मनजीत सिंह प्रशिक्षक ने क्लब द्वारा किये जा रहे प्रयासों संबंधी रोशनी डाली और इस टूर्नामैंट को खेल के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ जाने की बात कही।
ज्ञानी केवल सिंह जी ने समूह दर्शकों, खिलाडिय़ों और आदरणिय सज्जनों को मूल मंत्र का पाँच बार उच्चारण करवाया और टूर्नामैंट की चड़दीकला के लिए अरदास की। इस मौके पर गत्तकई सिंहों ने जंगजू कला के जौहर दिखाए।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
ताईवान के ताइपे शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स, प्रतियोगिता मे विजेता बन लौटी पंचकूला की एथलीट जसलीन श्री साई सत्या राष्ट्रीय लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने पंजाब को हरा कर सेमीपफाइनल में प्रवेश किया भारतीय पावर लिफ्टिंग दल नॉर्वे रवाना प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल बॉयज अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मई को पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 2 जून से विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया 48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी : 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला और बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ ट्राई सिटी ग्राउंड में होंगे एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 14 रनों से हराकर अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट को जीत लिया लैंडमार्क क्राफ्ट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य अनावरण