ENGLISH HINDI Sunday, July 06, 2025
Follow us on
 
खेल

हरियाणा बना नैटबॉल चैंपिअन: दूसरे स्थान पर रहीं पुरुष वर्ग में पंजाब और दिल्ली की टीमों को मिली सिल्वर ट्राफी

February 08, 2020 07:56 PM

श्री आनन्दपुर साहब में 5 फरवरी से 8 फरवरी तक हुई चार दिवसीय 37 वीं सीनियर नेश्नल नैटबॉल चैंपिअनशिप 2019 -20 का समापन भी हुआ शानदार।

श्री आनन्दपुर साहब, (संवाददाता)-

'एसजीएस (सोढी गुरबचन सिंह) खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल'में 5 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित हुई चार दिवसीय 37 वीं सीनियर नेशनल नैटबॉल चैंपिअनशिप 2019-20 के दौरान पुरुष और महिला वर्ग की टीमों ने शानदार जीत हासिल की है। जबकि दूसरे स्थान पर रहकर पंजाब और दिल्ली की टीमों ने सिल्वर मैडल हासिल किया है।

इसके साथ ही चैंपिअनशिप शानदार ढंग के साथ समापन हुआ। आज के समारोह का उद्घाटन जस्टिस एम. एस. चौहान (रिटा.) पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट एवं चेयरमैन पंजाब पुलिस कंट्रोल अथार्टी चंडीगढ़ ने किया।

'तंदरुस्त मिशन पंजाब'के अंतर्गत श्री आनन्दपुर साहिब स्थित'एसजीएस (सोढी गुरबचन सिंह) खालसा सीनियर सकैंडरी स्कूल'में' नैटबॉल फेडरेशन आफ इंडिया (ऐनऐफआई)'की ओर से चार दिवसीय '37वीं सीनियर नेश्नल नैटबॉल चैंपिअनशिप 2019-20 (पुरुष और महिला) का आयोजन किया गया था। जिसमें भाग लेने के लिए देशभर से 30 प्रांतों से नैटबॉल खेल के साथ सम्बन्धित करीब एक हजार खिलाड़ी पहुंचे थे।

उन्होने विजयी टीमों को बधाई व आर्शीवाद दिया। इस मौके पर उनके साथ'एसजीएस खालसा सीनियर सकैंडरी स्कूल'के प्रधान स. इकबाल सिंह आईपीएस (रिटा.),'नैटबॉल फेडरेशन आफ इंडिया (एनएफआई)'के महासचिव हरीओम कौशिक, एनएफआई के सहसचिव और'नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब (एनपीए)'के महासचिव एडवोकेट करन अवतार कपिल, श्री महिंद्र कुमार जी, अर्जुन अवार्ड हासिल जिला रोपड़ पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसपी जगजीत सिंह उपस्थित थे।

बताने योग्य है कि'तंदरुस्त मिशन पंजाब'के अंतर्गत श्री आनन्दपुर साहिब स्थित'एसजीएस (सोढी गुरबचन सिंह) खालसा सीनियर सकैंडरी स्कूल'में' नैटबॉल फेडरेशन आफ इंडिया (ऐनऐफआई)'की ओर से चार दिवसीय '37वीं सीनियर नेश्नल नैटबॉल चैंपिअनशिप 2019-20 (पुरुष और महिला) का आयोजन किया गया था। जिसमें भाग लेने के लिए देशभर से 30 प्रांतों से नैटबॉल खेल के साथ सम्बन्धित करीब एक हजार खिलाड़ी पहुंचे थे।

समापन समारोह के अवसर पर डेरा साधां बाबा बिहारी गिरी खंडेबाद जिला संगरूर के मोहतमिम महंत राजगीर जी महाराज विशेषतौर और पहुंचे। उनके साथ बाबा चरण जीत सिंह चन्नी, कनाडा निवासी वरिन्दर ग्रेवाल, इकबाल सिंह जस्सी, राजेश कुमार लहरागागा भी थे। जबकि जिला बठिंडा अधीन पड़ते विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थान माईसरखाना से 9वीं पातशाही गुरुद्वारा साहिब से बाबा पाल सिंह जी, मालवा प्रांतीय ब्राह्मण सभा के प्रधान लाभ राम शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट रणधीर कौशल, उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, जनरल सचिव बीरबल शर्मा, कोषाध्यक्ष भुपिन्दर शर्मा, नैटबॉल पंजाब स्टेट स्पोर्टस अकेडमी माईसरखाना के शारीरिक फिटनेस प्रशिक्षक राजिन्दर सिंह सोनी भी उपस्थित हुए।

इनके इलावा'एसजीएस (सोढी गुरबचन सिंह) खालसा सीनियर सकैंडरी स्कूल'के प्रिंसिपल श्रीमती सुखपाल कौर वालीया, कबड्डी प्रशिक्षक मैडम दिलप्रीत कौर राणा, व्यापार मंडल प्रधान इन्द्रजीत सिंह अरोड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष हरजीत सिंह जिता, प्रेस क्लब के प्रधान जरनैल सिंह निक्कुवाल, प्रेस क्लब के पूर्वाध्यक्ष सुखविन्दर सिंह सुक्खू, नैटबाल रोपड़ जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह, महासचिव दिलप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष सुखविन्दर सिंह सुक्खू, जिला नैटबॉल के पीआरओ शैली अरोड़ा, कैशियर प्रकाश सिंह चिन्नू, राज घई, राजा घग्गा, जसप्रीत सिंह प्रीत, विशाल विज्ज, गिन्नी जी, डीपीआई गुरविन्दर सिंह कन्दोला, डीपीआई सुखप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

चेंपिअनशिप परिणाम - फाईनल - (पुरुष वर्ग)- टीम गोल स्कोर / टीम गोल सकोर, हरियाणा 37 / पंजाब फाइनल - (महिला)-

टीम गोल स्कोर / टीम गोल सकोर हरियाणा 24 / दिल्ली 23

सेमी फाईनल - (महिला वर्ग)-

टीम गोल स्कोर / टीम गोल सकोर,  दिल्ली 23 / केरल 20, हरियाणा 33 / पंजाब, सेमी फाईनल - (पुरुष वर्ग)- टीम गोल स्कोर / टीम गोल सकोर, पंजाब 33 / दिल्ली 18, हरियाणा 39 / छत्तीसगढ़ 21

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
ताईवान के ताइपे शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स, प्रतियोगिता मे विजेता बन लौटी पंचकूला की एथलीट जसलीन श्री साई सत्या राष्ट्रीय लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हरियाणा और चंडीगढ़ की टीम ने पंजाब को हरा कर सेमीपफाइनल में प्रवेश किया भारतीय पावर लिफ्टिंग दल नॉर्वे रवाना प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया मेमोरियल बॉयज अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 मई को पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन, एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़, हंसराज क्रिकेट अकादमी, पंचकूला और चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 2 जून से विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया 48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी : 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला और बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ ट्राई सिटी ग्राउंड में होंगे एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला ने कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट एसोसिएशन को 14 रनों से हराकर अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट को जीत लिया लैंडमार्क क्राफ्ट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य अनावरण