ENGLISH HINDI Thursday, April 25, 2024
Follow us on
 
खेल

37वीं सीनियर नेश्नल नैटबॉल चैंपिअनशिप : पुरुष वर्ग ने दूसरा स्थान और महिला वर्ग ने हासिल किया तीसरा स्थान

February 11, 2020 06:50 PM

बरनाला/बठिंडा ( अखिलेश/नीरज )-

पंजाब स्थित श्री आनन्दपुर साहब की पवित्र भूमि और नैटबॉल फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से करवाई गई 37वीं सीनियर नेश्नल नैटबाल चैंपिअनशिप (2019 -2020) में पुरुष वर्ग ने दूसरा स्थान और महिला वर्ग ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही पंजाब की दोनों टीमों ने गोआ में होने वाली 36वीं नेश्नल गेमज़ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

गोवा में होने वाली 36वीं नेश्नल गेम्ज के लिए पंजाब की दोनों टीमों ने किया क्वालीफाई,मैडल और ट्रॉफियां हासिल करने वाले जिला बरनाला के पांच खिलाडिय़ों को डिप्टी कमिश्नर, सहायक डिप्टी कमिश्नर व जिला पुलिस मुखी ने दी बधाई।

 
ट्रॉफियां और मैडल हासिल कर वापस लौटे पंजाब टीम के जिला बरनाला से संबन्धित पांच खिलाडिय़ों खुशदीप सिंह, सिमरजीत सिंह, जशनदीप सिंह, कशिश, जसविन्दर कौर को डिप्टी कमिश्नर तेज प्रताप सिंह फुलका आईएएस, सहायक डिप्टी किमश्नर मैडम रूही दुग और जिला पुलिस मुखी हरजीत सिंह आईपीएस ने बधाई दी।

इस मौके पर एनएफआई के सहसचिव और नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब के महासचिव करन अवतार कपिल (एडवोकेट), पीआरओ अखिलेश बांसल, एडवोकेट योगेश गुप्ता, राष्ट्रीय नैटबॉल गोल्ड मैडलिस्ट सिमरनजीत सिंह, एनआईएस-हरप्रीत सिंह, एनआईएस-सुखचैन सिंह, अमित कुमार बांसल, संजीव कुमार, रणदीप सिंह, इकबाल सिंह जस्सी, कृश्न सिंह, राम कुमार, लव शर्मा आदि उपस्थित हुए।

गौरतलब हो कि प्रदेश की खेल संस्था'नैटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब', राष्ट्रीय खेल संस्था'नैटबॉल फेडरेशन आफ इंडिया'से मान्यता प्राप्त है, जबकि'नैटबॉल फेडरेशन आफ इंडिया','भारतीय ओलंपिक संघ', इंटरनेशनल नैटबॉल फेडरेशन, एशिअन नैटबॉल फेडरेशन और खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने चंडीगढ़ में दिव्यांग क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला नॉर्थ ज़ोन हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली ऑडिट ने एजी पंजाब को 5-1 से दी शिकस्त ग्रासरूट्स हॉकी लीग के दूसरे दिन धमाकेदार प्रदर्शन जारी हरियाणा के 3 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के लिए हुआ चयन 41वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में पंजाब की पुरुष टीम को मिला कांस्य पदक खेल महाकुंभ ओपन कैटेगरी का आयोजन 28 से 30 नवंबर तक महिला और पुरुष हॉकी टीम पहुंची फाइनल में राष्ट्रीय खेलों में गतका में स्वर्ण पदक जीतने पर रविंद्र सिंह को सम्मानित किया एशियाई रोलर-हॉकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत जीया ने चमकाया जीरकपुर का नाम, विधायक रंधावा ने किया सम्मानित अर्जुन बबूटा ने एशियन चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता