ENGLISH HINDI Thursday, September 18, 2025
Follow us on
 
खेल

एथलैटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेगी पंजाब की टीम, चयन ट्रायल 28 फरवरी को

February 27, 2020 05:35 PM

चंडीगढ़, फेस2न्यूज:
चंडीगढ़ के खेल कम्पलैक्स सैक्टर-46 में 11 से 14 मार्च 2020 तक होने वाली ऑल इंडिया सिविल सर्विसज़ एथलैटिक्स मीट चैंपियनशिप में पंजाब की टीम भाग लेगी। टीम की चयन के लिए पंजाब खेल विभाग द्वारा 28 फरवरी को ट्रायल लिया जायेगा।
जारी प्रेस बयान में खेल विभाग पंजाब के डायरैक्टर श्री संजय पोपली ने बताया कि ‘सैंट्रल सिविल सर्विसज़ कल्चरल एंड स्पोर्टस बोर्ड’ द्वारा यह एथलैटिक चैंपियनशिप करवाई जा रही है, जिसमें पंजाब की टीम भाग लेगी। उन्होंने बताया कि पंजाब की टीम की चयन के लिए ट्रायल 28 फरवरी को पटियाला के पोलो ग्राऊंड में प्रात:काल 9 बजे से शुरू होंगे।
श्री पोपली ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी (सरकारी कर्मचारी रेगुलर) इस एथलैटिक चैंपियनशिप में भाग ले सकते हैं। वह अपने विभागों से एतराज़हीनता सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद चयन ट्रायलों में भाग ले सकते हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
30वां अखिल भारतीय जे.पी. अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 सितंबर से महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी के लिए अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का 50वां संस्करण 27 अक्टूबर से कुमारहट्टी में चार दिवसीय राजा वीरभद्र सिह ओपन नैशनल बैडमिंटन प्रतियोगता 25 सितंबर से इंडियन ऑयल चंडीगढ़ ओपन नेशनल वेकबोर्ड एवं वाटरस्की चैम्पियनशिप 2025 का सफल समापन अश्विनी गुप्ता मेमोरियल अखिल भारतीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 13 सितंबर से स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल की छात्रा इबादत इनलाइन स्पीड स्केटिंग में सम्मानित स्वर्गीय श्रीमती मंजू अरोड़ा मेमोरियल लड़कों के अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 15 सितम्बर से चण्डीगढ़ स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में आशियाना स्नेहालय की लड़कियों ने तीन स्वर्ण सहित कुल 13 पदक जीते शामिया ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी पीरमुछल्ला की टीम ने प्रथम स्वर्गीय श्री हरि प्रकाश मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता