ENGLISH HINDI Friday, January 03, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
छम नाच रही माँ काली..., जितना दिया सरकार ने मुझे, उतनी मेरी औकात नहीं...मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी : एमके भाटियान्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली , राज्यपाल ने राजभवन में दिलाई शपथमुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुएस्वर्गीय श्रीमती फूला देवी जी की आत्मिक शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा 21 दिसंबर को कैथल मेंतुलसी दिवस के साथ शुरू हो जाएगा साईं उत्सव, 1 जनवरी को मचेगी धूम, बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक बाबा का करेंगे गुणगानबच्चों को सही दिशा मिल जाए तो यह देश का भविष्य बन सकते है: काशवी गौतमचुनावी धांधली के वीडियो ना देना पड़े इसलिए नियम ही बदल दिए
एस्ट्रोलॉजी

वास्तु विशेषज्ञ परामर्श के बिना भी अपने घर या कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं वास्तु के कुछ खास बदलाव

February 03, 2023 10:09 AM

 

  मोनिका कम्बोज

विज्ञानं की एक विशेषता होती है कि चाहे आप इसे माने या न माने लेकिन फिर भी विज्ञान के नियम अपना कार्य करते हैं। उदहारण के तौर पर किसी अपराध की जांच के लिए वैज्ञानिक सिद्धांतों का उपयोग फॉरेंसिक साइंस कहलाता है ठीक उसी तरह हमारे चारों ओर यानि हमारे घर में और हमारे कार्यस्थल में उर्जा का संचार लगातार होता है जोकि हम पर हमारे रिश्तों पर और हमारे काम पर लगातार अच्छा या बुरा प्रभाव निरंतर डालती रहती हैं। उनको जांचने परखने के लिए वास्तु विद्या का सहारा लिया जाता है।

यहाँ मैं आपको वास्तु नहीं पढ़ा रही बल्कि वास्तु से रूबरू करवा रही हूं कि वास्तु काम कैसे करता है। हर दिन सूर्य का आगमन नई उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य और नए आइडियाज लेकर आता है और हम सब को उसका स्वागत भी करना चाहिए। मेरा ऐसा मानना है कि जो सुबह हमें देखने को मिली है शायद वो दुनिया में बहुत से लोग न देख पाएं या शायद इंसान के लिए जो रात बीती है वो उस शख्स के लिए आखरी रात हो, इसलिए हर सुबह का खुल कर स्वागत कीजिये और उस दिन की सुबह का पहला धन्यवाद ईश्वर को कीजिये ये आपकी सुबह का पहला वास्तु उपाय है। हर दिन की इन नई उमीदों, सपनों और ख्वाहिशों को आप इसी साल में हासिल कर सकें इसके लिए प्रस्तुत हैं कुछ वास्तु टिप्पस।

वास्तु टिप्पस

दीपावली के त्यौहार की तरह घर को रखे साफ व ताज़ा

भारतीय सभ्यता में जिस तरह दिवाली के त्योहार से पहले ही घर की साफ सफाई शुरू की जाती है उसी तरह हर दिन घर को साफ सुथरा रखना जरूरी है क्योंकि हर कार्य की शुरुआत घर से ही होती है फिर चाहे आप नौकरी करते हो या व्यपार चलाते हो। मतलब हर सुबह आप जब अपने काम पर निकलते हैं तो घर से ही निकलते हैं तो शुरुआत घर से ही हुई।

दिन की पहली शुरुआत का तो खास होना जरूरी है दिन की पहली शुरुआत कब खास होगी जब आपके आसपास का माहौल खास और ताज़ा होगा यानि आपका घर। घर में रखी वो सब चीज़े या सामान को हटा दीजिये जो इस्तेमाल करने लायक नहीं है।

टूटी-फूटी हालत वाले सामान को घर में कही भी जगह नहीं देनी चाहिए घर के स्टोर रूम में भी नहीं। टूटा सामान घर में रहने वाले ऐसे बीमार सदस्य की तरह होता है जिसकी बीमारी से पूरे घर में नकारत्मक ऊर्जा का प्रवाह होता रहता है। जिस तरह से एक हस्ता हुआ चेहरा माहौल को खुशनुमा बना देता है उसी तरह से घर में रखा अच्छा या खराब सामान सकारात्मक व नकारात्मक ऊर्जा का माहौल घर में बनता है। काफी समय से इस्तेमाल में न लाया जाने वाला सामान या टूटा सामान से घर में वास्तु दोष पैदा करता है|

एक्सपायरी डेट का रखे खास ख्याल

आपके घर में रखी हर एक चीज़ की अपनी ऊर्जा होती है इसलिए घर में रखी दवाइओ की डेट भी चेक करे अगर उनकी डेट एक्सपायर हो चुकी है तो ऐसी दवाइओं को घर से बाहर निकालें, क्यूंकि एक्सपायरी डेट वाली दवाई ना सिर्फ शरीर को नुकसान पहुँचती है बल्कि घर के माहौल में भी नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को बढ़ती है|

पुरानी रसीद व बिल पर दे खास ध्यान

हम अक्सर घर में ऐसे बिल या रसीद रखते हैं जो भविष्य में कोई काम नहीं आते, जैसे शॉपिंग बिल या ऑनलाइन खरीदारी के बिल या कोई अन्य बिल भी हो सकते हैं, आप अपने घर में अगर गौर से देखेंगे तो आपको सालों पुराने ऐसे बिल या रसीद मिलेंगे जिससे संबंधी सामान भी घर में नहीं होता ऐसे बिल और रसीद घर में अनचाहे खर्चों को बुलावा देते हैं आपके घर में या पर्स में और लेडीज हैंडबैग में पड़े ऐसे रसीद व बिल को हटा दें जिनका भविष्य में कोई काम नहीं है|

घर या ऑफिस की इन् दिशाओं में क्या नहीं होना चाहिए

घर या ऑफिस की उतर दिशा में स्टोर रूम नहीं होना चाहिए, क्योंकि वास्तु में उतर दिशा जीवन में नए अवसरों को दर्शाती है और उत्तर दिशा में स्टोर होगा यानि ऐसा सामान रखा जायेगा जिसे इस्तेमाल में न लाना हो या काफी समय के अंतराल के बाद इस्तेमाल करना हो, तो कुल मिला कर वो ब्लॉकेज का काम करेगा यानि जीवन में नए अवसरों में कमी लाएगा वो कमी एक अच्छी नौकरी में हो सकती है या व्यपार में अच्छे अवसर के रूप में भी हो सकती है

घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में टॉयलेट नहीं होना चाहिए। वास्तु में दक्षिण दिशा से धन प्राप्ति होती है अगर इस दिशा में टॉयलेट होती है तो धन बिना किसी कारण के व्यर्थ होता है यानि ऐसे स्थिति पैदा होती है जिसके बारे कभी सोचा ना हो और व्यर्थ ही धन की हानि होती है और मनी ब्लॉकेज की समस्या भी होती है|

घर या ऑफिस की इन दिशाओं में क्या होना चाहिए

1. घर या ऑफिस की उत्तर दिशा में इनडोर प्लांट्स (पौधे) लगाए ये प्लांट्स आर्टिफीशियल भी लगा सकते हैं बस ध्यान रहे इनमें पीले या लाल रंग के फूल पत्ति् नहीं होने चाहिए।

2. घर या ऑफिस की उत्तर दिशा में काली या नील रंग की बोतल में पानी भर कर रखना भी शुभ होगा ये पानी दो तीन बाद बदल सकते हैं|

3. घर या ऑफिस की दक्षिण दिशा में जगमगाते हुए दियों की फोटो लगाना धन आगमन के लिए शुभ रहेगा।

4. घर या ऑफिस की पश्चिम दिशा में पीले रंग से का (हल्दी) का स्वस्तिक बनाना धन संचय में शुभ रहे।

5. घर या ऑफिस की पूर्व दिशा इंसान को यश मन कीर्ति देती है तो पूर्व दिशा में एक ऐसे पेड़ का फोटो लगाए जो दिखने में काफी विशाल हो और जिसकी जड़े बाहर निकली हुई और फैली हुई दिखाई दे। (मोनिका कम्बोज जानी मानी वास्तु विशेष हैं, उनसे परामर्श के लिए संपर्क किया जा सकता है। anikamonikakamboj@gmail.com, 9468013121)

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और एस्ट्रोलॉजी ख़बरें
ज्योतिष सम्मेलन में कुंडली दिखाने उमड़े लोग, प्रख्यात ज्योतिषाचार्य नवदीप मदान सम्मनित नामवर ज्योतिष सम्राट नवदीप मदान का सम्मान वास्तु के अभाव का प्रभाव हरमिटेज सेंट्रल के ज्योतिष शिविर में सैकड़ों ने दिखाई कुंडली करवा चौथ पर विशिष्ट संयोग,निसंकोच रखें व्रत, करें शुक्रास्त पर भी उद्यापन! हिन्दू त्योहार दो- दो दिन क्यों बताए जाते हैं ? इस वर्ष रक्षा बंधन, किस दिन मनाएं ? श्रावण मास में सोमवार व्रत का अत्यधिक महत्व : स्वामी सुन्दर लाल भार्गव कैसे सुहाना और सुनहरा है सावन...बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषी पंडित सुन्दर लाल भार्गव पूर्णिमा: कैसे करें सुबह की शुरुआत गुरु के दिन