पिंकी सैनी/ डेराबस्सी
यहां डेराबस्सी फ्लाईओवर पर शुक्रवार अचानक आग लगने से एक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. गाड़ी के ड्राइवर संजीव ने बताया कि वह अंबाला से चंडीगढ़ सेंट स्टीफंस स्कूल, सेक्टर 45 बी बच्चों को ले जाता है और भांखरपुर के पास काफी ट्रैफिक होने के कारण गाड़ी काफी गर्म हो गई और जब फ्लाईओवर स्थित डीएवी स्कूल के पास था तो गाड़ी से धुंआ निकलने लगा.
गाड़ी में तीन छोटे स्कूली बच्चे आरिश, गुनवीर, आर्य बैठे थे, कार चालक ने तुरंत बच्चों को उनके स्कूल बैग सहित गाड़ी से बाहर निकाला और दूर खड़ा हो गया ताकि बच्चे सुरक्षित रहें। कार चालक ने बताया कि आग इतनी तेजी से लगी कि गाड़ी एक मिनट में जल कर भस्म हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने कार में लगी आग को बुझाने में कार चालक की मदद की, लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी थी. मौजूद लोगों का कहना था कि कार में आग लगी होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था. आग इतनी भीषण थी कि वहां मौजूद लोग घबरा गए। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.