ENGLISH HINDI Thursday, March 27, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
नियमों को ताक पर रख कर दिया था बिहार हेल्थ सोसाइटी ने वर्क ऑर्डर, पटना हाई कोर्ट ने एग्रीमेंट किया रद्दनपुंसकता एवं बाँझपन का सबसे बड़ा कारण बनी आधुनिक जीवनशैली : डा. ऋषिकेश पाईवॉर ऑन ड्रग्स: नशे के खिलाफ अभियान में समाज का अहम योगदान: डीआईजीआश्चर्यजनक किन्तु सत्य : दो साल से फुटपाथ पर गिरी हुई होने के बावजूद ट्रैफिक लाइट निभा रही है अपना फर्ज !चंडीगढ़-मोहाली में निकली श्री साईं पालकी शोभायात्रा, 59 भक्तों के घर पहुंचे साईं बाबा, 160 घरों में गई बाबा की धूनीनयागांव में पूर्व सरपंच की जद्दी प्रॉपर्टी को सरकारी सम्पति करार देते हुए नोटिस लगायाऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री शुभ फुलडोल उत्सव में पहुंचे, महंत स्वामी महाराज का किया स्वागतपंचकूला में वृंदावन का नजारा, हजारों परिवार डूबे भक्ति एवं आनंद के सागर में
चंडीगढ़

बर्खास्त मीटर रीडरों को बहाल किया जाए और बकाया भुगतान किया जाए: गुरजीत सिंह और स्टालिनजीत सिंह

December 10, 2024 09:37 AM

वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर बैठे युवाओं को नौकरी से निकाले जाने से पीएसपीसीएल की विफलता के खिलाफ मीटर रीडरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

 फेस2न्यूज /चंडीगढ़,  

पावरकॉम बिजली बोर्ड विभाग ने एक निजी कंपनी के माध्यम से विभिन्न जिलों में मीटर रीडिंग ली, कंपनी ने युवाओं से सिक्योरिटी के तौर पर 15 हजार रुपये लेकर ड्यूटी तो ज्वाइन करा ली, लेकिन 5 महीने की सैलरी पाने के लिए कच्चे कर्मचारियों को वहीं रखा वादे से भागी कंपनी की जगह नई कंपनी ने भी शोर मचाते हुए कुछ मीटर रीडरों को तीन माह का वेतन देने के बजाय नौकरी से निकाल दिया।

यही कारण है कि चंडीगढ़ प्रेस क्लब में फरीदकोट, मोगा, मुक्तसर आदि जिलों से एकत्र हुए मीटर रीडर युवाओं ने निजी कंपनियों के खिलाफ उचित कार्रवाई और सिक्योरिटी राशि के साथ 8 महीने का वेतन देने की मांग की है। उक्त मामले को लेकर गुरजीत सिंह, स्टालिनजीत सिंह व लखबीर सिंह ने कहा कि दुकानें व

घरों के मीटरों की रीडिंग लेने के लिए 100 से अधिक युवाओं को काम पर रखा गया था, जिनसे कंपनी के अधिकारियों ने 15,000-15,000 रुपये की अतिरिक्त सिक्योरिटी ले ली थी, लेकिन कंपनी वित्तीय कठिनाइयों के कारण अगले 5 महीनों के लिए शेष वेतन देने से भाग रही है। संघर्षरत युवा रस्सियाँ खींचने को मजबूर हैं। पहली निजी कंपनी के भागने के बाद दूसरी कंपनी फ्लॉइंट गाइड ने भी पिछले तीन महीने से युवाओं को वेतन नहीं दिया है।

घरों के मीटरों की रीडिंग लेने के लिए 100 से अधिक युवाओं को काम पर रखा गया था, जिनसे कंपनी के अधिकारियों ने 15,000-15,000 रुपये की अतिरिक्त सिक्योरिटी ले ली थी, लेकिन कंपनी वित्तीय कठिनाइयों के कारण अगले 5 महीनों के लिए शेष वेतन देने से भाग रही है। संघर्षरत युवा रस्सियाँ खींचने को मजबूर हैं। पहली निजी कंपनी के भागने के बाद दूसरी कंपनी फ्लॉइंट गाइड ने भी पिछले तीन महीने से युवाओं को वेतन नहीं दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि निजी कंपनियों द्वारा युवाओं को कम वेतन देकर आर्थिक रूप से अपने में समाहित कर लिया जाता है, लेकिन पंजाब में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं को कंपनियां बिना वेतन दिए ही धक्केशाही कर रही हैं, वहीं राज्य सरकार के मुख्यमंत्री वे दावे करते नहीं थकते, वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि हमें हमारी नौकरी पर बहाल किया जाए और बकाया वेतन का भुगतान किया जाए।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
आश्चर्यजनक किन्तु सत्य : दो साल से फुटपाथ पर गिरी हुई होने के बावजूद ट्रैफिक लाइट निभा रही है अपना फर्ज ! चंडीगढ़-मोहाली में निकली श्री साईं पालकी शोभायात्रा, 59 भक्तों के घर पहुंचे साईं बाबा, 160 घरों में गई बाबा की धूनी आओ साईं मेरे घर... साईं बाबा की पालकी यात्रा का ड्रा 06 को निकाला जाएगा : बुकिंग जारी यूके ने लांच किया ‘वीजा फ्रॉड तों बचो जागरूकता अभियान जगद्गुरु पंचानंद गिरि जी महाराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई मलोया थाना प्रभारी से समावेश सदस्य विंग के सदस्यों ने की विभिन्न मुददों पर चर्चा, बीट बॉक्स स्थापित करने की मांग भी उठाई ठेकेदारों ने माँगा किए गए काम का भुगतान, बदले में मिली सलाखें चण्डीगढ़ नगर निगम के निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदार निगम कार्यालय के बाहर बैठे धरने पर भारतीयों की अपमानजनक वापसी पर एस जयशंकर के बयान की युवा कांग्रेस ने की निंदा मेयर हरप्रीत कौर बबला ने चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन के वार्षिक कैलेंडर 2025 का शुभारंभ किया