ENGLISH HINDI Friday, March 29, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर जर्मनी एवं अमेरिका के बाद अब यूएनओ भी बोलाबरनाला के बहुचर्चित सन्नी हत्याकांड में आरोपित हुए बा-इज्जत बरी वर्ष 2025 से विनाशकारी आपदाएं अपना तीव्रतम रूप धारण करने लगेंगी : पं. काशीनाथ मिश्रवरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवालश्री सांई पालकी शोभा यात्रा पहुंची चण्डीगढ़-पंचकूला में बाबा भक्तों के द्वारखास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडलमेडिकल स्टोर ने 40 रूपये के इंजेक्शन का बिल नहीं दिया, उपभोक्ता आयोग ने 7000 रुपया का जुर्माना ठोका
एस्ट्रोलॉजी

5 नवंबर से दीवाली के पंच पर्व आरंभ

October 31, 2018 09:44 AM
मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिषाचार्य , चंडीगढ़ 98156-19620
जैसे नवरात्रि पर नौ दिन, दुर्गा माता के नौ स्वरुपों की आराधना की जाती है, ठीक उसी भांति दीवाली के अवसर पर पंच पर्व मनाने की परंपरा है। किस दिन क्या पर्व होगा और उस दिन क्या छोटे छोटे कार्य व उपाय करने चाहिए, उसका दैनिक विवरण संक्षिप्त रुप में हम दे रहे हैं।
दीवाली पर ज्योतिषीय भविष्यवाणी: 
इस साल ,बुधवार के दिन स्वाति तथा विशाखा  नक्षत्र , आयुश्मान तथा सौभाग्य  योग  व तुला राशि में दीवाली पड़ने के कारण व्यापार में काफी वृद्धि होगी। व्यापारियों के लिए पूरा साल शुभ एवं लाभकारी रहेगा। इस बार लक्ष्मी पूजन से सभी को धन, वैभव, संपत्ति एवं शिक्षा  की दृश्टि से  विशेष लाभ प्राप्त होगा।  खाद्य सामग्री, धातुओं, वाहनों आदि के व्यापारियों को बहुत लाभ होगा।  
दीवाली पर आंशिक  कालसर्प दोष व्याप्त होना और सूर्य का नीच राशि तुला में होने  तथा राहू का चंद्र की कर्क राशि में होना एक तरह से दीवाली को ग्रहण ग्रस्त कहा जा सकता है जो देश की सुरक्षा ,सरकार तथा न्याय व्यवस्था के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। 
प्रथम दिनः 5 नवंबर- सोवार, धनतेरस पर क्या करें ?
यह पर्व दीवाली के आगमन की सूचना देता है। 
 इस दिन स्थिर लग्न में की गयी खरीदारी अति शुभफल दायक होती है ...
त्रयोदशी तिथि में स्थिर लग्न
;1 सुबह 07-07 से 09-15बजे तक
;2द्दोपहर 01-00 से 02-30 बजे तक
;3 रात 05-35 से 07-30 बजे तक  
इस दिन लक्ष्मी पूजन हेतु श्रेष्ठ मुहूर्त्त प्रदोष काल एवं वृष लग्न 05-35 से 07-30 बजे रात तक है। 
इस दिन शुक्र तुला राशि मे स्वगृही होकर मालव्य योग के साथ विद्यमान है तथा मंगल अपनी उच्च राशि मकर में विद्यमान रहेंगे- देव गुरु बृहस्पति मंगल की राशि वृश्चिक में विद्यमान होंगे जो पूर्ण शुभफल दायक होंगे और व्यापारिक वृद्धि एवं चमक धमक में वृद्धि होगी।
*प्रातः प्रवेश स्थल व द्वार को धो दें और रंगोली बनाएं, वंदनवार , बिजली की झालर लगाएं।
*घर का सारा कूड़ा करकट ,अखबारों की रदद्ी,टूटा फूटा सामान,पुरानी बंद इलेक्ट्र्ानिक चीजें बेच दें।जाले साफ करें। नया  रंग रोगन करवाएं। आफिस घर साफ करें। अपने शरीर की सफाई करें।तेल उबटन लगाएं।पार्लर जा सकते हैं।
*पुराने बर्तन बदल के नए लें।चांदी के बर्तन या सोने के जेवर खरीदें।नया वाहन या घर की कोई दीर्घ समय तक प्रयोग की जाने वाली नई चीज लें। खीलें बताशे आज ही खरीदें । धान से बनी सफेद खीलें सुख, समृद्धि व सम्पन्नता का प्रतीक हैं अतः इसे धनतेरस पर ही घर लाएं।
*इस दिन बाजार से नया बर्तन घर में खाली न लाएं उसमें , मिष्ठान या फल भर के लाएं
*धनतेरस की रात यदि आपको अपने घर में छिपकली छछूंदर, या  उल्लू दिख जाए तो समझें पूरा वर्ष शुभ रहेगा। इस दिन संयोगवश इसके दर्शन दुर्लभ होते हैं।
*सायंकाल मुख्य द्वार पर आटे का चौमुखी दीपक बना कर , चावल या गेहूं की ढेरी पर रखें।साथ में जल, रोली ,गुड़ फूल नैवेद्य रखें । इसे आज  से 5 दिन हर शाम जलाएं।
*व्यवसायी अपने बही -खाते, विद्यार्थी पुस्तकों आदि की पूजा करें ।
*आरोग्य हेतु आज धन्वंतरि दिवस पर जरुरत मंदों को दवाई दान दें ।
*नई या पुरानी इलैक्ट्र्ानिक आयटम पर  नींबू घुमा के वीरान जगह फेंकें या निचोड़ के फलश में डाल दें।
*इस दिन नए कपडे़ेःपहनने से पूर्व उन पर  हल्दी या केसर के छींटे दें।
*नई कार या वाहन खरीदने पर उसके  बोनट  पर कुमकुम व घी के मिश्रण से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं ,नारियल पर रोली से ओम् बना के वाहन के आगे फोडं़े और प्रशाद बांट दें।
*पुराना फटा पर्स बदल दें,नया पर्स  या बैग खरीदें। इसमें क्रिस्टल,श्री यंत्र,गोमती चक्र,कौड़ी,हल्दी की गांठ,पिरामिड,लाल रंग का कपड़ा,लाल लिफाफे में अपनी इच्छा /विश लिख कर रखें।  लाल रेशमी धागे में गांठ लगा के पर्स में रख लें ।मनोकामना में विवाह की इच्छा या ऐसा ही कोई रुका कार्य या धन प्राप्ति आदि लिख सकते हैं।
*मेष,सिंह,बृश्चिक  व धनु राशि वाले लाल,पीला , नारंगी या भूरे रंग का पर्स या बैग रखें ।, बृष ,तुला, कर्क वाले सफेद, सिल्वर, गोल्डन , आसमानी । मकर व कुंभ राशि के लोग नीले ,काले  , ग्रे  कलर के , मिथुन तथा कन्या राशि के हरे रंग के पर्स या बैग   खरीदें ।
*ऽआज के दिन किसी को उधार न दें।
दूसरा दिन रुप चर्तुदशी व नरक चतुर्दशी -6 नवंबर- -मंगलवार, पर क्या करें ?
*सौन्दर्य लक्ष्मी साधना करें ।स्त्री पुरुष दोनों कर सकते हैं। स्फटिक की माला से लक्ष्मी माता के चित्र या मूर्ति के आगे लाल वस्त्र पहन कर बैठें और इस मंत्र का जाप करें 
! रुपं देहि जयं देहि सौन्दर्य लक्ष्मी!!
या दूसरा मंत्र
! ओम् हृीं सौन्दर्य देहि कामेश्वराय ओम् नमः!!
नरक चतुर्दशी पर क्या करें ?
घर का सारा कूड़ा करकट ,अखबारों की रदद्ी,टूटा फूटा सामान,पुरानी बंद इलेक्ट्र्ानिक चीजें बेच दें।जाले साफ करें।नया रंग रोगन करवाएं।आफिस घर साफ करें। अपने शरीर की सफाई करें।तेल उबटन लगाएं।पार्लर जा सकते हैं।    
तीसरा दिन महालक्ष्मी पूजा- दीवाली -7 नवंबर- -बुध्वार,ः दीवाली पर क्या करें ?
दीवाली पूजन का शुभ समय सायंकाल  
रात्रि 19.10 से 22.30 तक रहेगा जिसमें दीपदान, महालक्ष्मी, गणेश पूजन, बही खाता पूजन, धर्म तथा गृहस्थलों , व्यापारिक सस्थानों में दीप प्रज्जवलन, परिचितों या आश्रितों को भेंट अथवा मिष्ठान आदि वितरण का शुभ समय रहेगा।
शुभ चौघड़िया - 10.52 से 12.12 तक
लाभ चौघड़िया-16.10 से 17.30 तक
महा निशीथ काल- 22.52 से 25.31 तक परंतु 24.12 तक ही शुभ समय।
इस बार अमावस्या दीवाली की रात्रि 09.32 मिनट तक ही  रहेगी। 
*घर की साफ सफाई करें । प्रवेश द्वार पर घी और सिंदूर से ओम ्या स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं।
*सायंकाल खीलें ,बतासे,अखरोट,पांच मिठाई,कोई फल पहले मंदिर में दीपक जला कर चढ़ाएं।
*दीवाली वाले दिन मिटट्ी या चांदी की लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीदें। एक नया झाड़ू लेकर किचन में रखें ।
*लक्ष्मी पूजन करें
*बहियों ,खातों, पुस्तकों,पैन,स्टेशनरी, तराजू ,कंप्यूटर या वो वस्तु जिसे आप रोजगार के लिए प्रयोग करते हैं उनकी पूजा करें।
दीवाली पूजन की सामान्य विधि
  **स्नान करें,पूजा के लिए उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख रखें और कोई दरी या कंबल बिछा लें । द्वार पर रंगोली बना लें।थाली में अश्ट दल बना के नव ग्रहों की आकृति आटे से बना के ,लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित करें।आवाहन करें।अक्षत ,पुश्प,अश्टगंध युक्त जल अर्पित करें। दिशा रक्षण के लिए बाएं हाथ से पीली सरसों लेके दाएं हाथ में ढक के चारों दिशाओं में फेंकें।
गणेश जी, लक्ष्मी जी व सरस्वती जी की मूर्तियां रखें।चौकी पर लाल वस्त्र बिछा के थाली रखें।क्लश,धूप दीप रखें। क्लश में जल भर कर  उसमें गंगाजल , थोड़े से चावल, एक चांदी या प्रचलित सिक्का डाल दें । क्लश पर आम के 5 या 7 पत्ते रखें। पानी वाले नारियल पर 3 या 5 चक्र कलावा या मौली बांधकर क्लश पर रख दें। गणेश जी व लक्ष्मी जी तथा श्रीयंत्र रखें। केसर, चंदन से स्वास्तिक बना के गणेश जी, लक्ष्मी जी व  श्रीयंत्र  को स्थापित करें। लक्ष्मी जी को गणेश जी के दाएं रखें। गणेश जी पर अक्षत-पुश्प चढ़ाएं। पंचामृत-दूध , दही,घी,शहद व शक्कर से स्नान कराएं फिर जल डालें। फिर मौली,जल,चंदन,कुंकुम,चावल,पुश्प,दूर्वा, सिंधूर ,रौली इत्र,धूप दीप,मेवे प्रसाद फल पान,सुपारी लौंग ,इलायची व द्रव्य - 11 रुपये बारी बारी चढ़ाएं। दूध, दही,घी,मधु,शक्कर पंचामृत,चंदन,गंगा जल से प्रतिमा को  स्नान करवाएं।वस्त्र,उप वस्त्र, आभूशण, चंदन, सिंदूर,कंुकुम,इत्र ,फूल आदि समर्पित करें।लक्ष्मी जी की प्रतिमा के हर अंग को पुश्प से पूजें।
इस मंत्र का जाप करते जाएं-
ओम् श्रीं हृीं श्रीं महालक्ष्म्यैे नमः
तेल का एक चौमुखी दीपक और 21 छोटे दीपक जलाएं।आचमन करें। प्रथम मूर्तियों पर तिलक लगा कर फिर अपने व अन्य सदस्यों के कलावा बांधें , तिलक लगाएं।गुरु तथा लक्ष्मी जी का ध्यान करें ।  मूर्तियों पर चावल, पान, सुपारी, लौंग, फल , कलावा,फल , मिठाई, मेवे आदि चढ़ाएं। अक्षत-पुश्प दाहिने हाथ में लेके पृथ्वी तथा नव ग्रहों- सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु, केतु, कुबेर देवता, स्थान देवता, नगर खेड़ा वास्तु देवता , कुल देवी या देवता का आवाहन करें। हाथ जोड़ के गणपति व अन्य देवी देवताओं को नमस्कार करें। संकल्प लें। 
देहली पूजनः
प्रवेश द्वार पर सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं या ओम गणेशाय नमः या शुभ लाभ लिखें।दिया जलाएं।
लेखनी पूजन
पैन,स्टेशनरी,कंप्यूटर,कैल्कुलेटर,बही,खाते आदि पर केसर युक्त चंदन से स्वास्तिक बनाएं ,मौली लपेटें,सरस्वती जी का ध्यान करें।धूप दीप करें।विद्यार्थी अपनी पुस्तकों,नोट बुक पर भी ऐसा ही करें। जो छात्र कंपीटीशन में बैठ रहे हैं या परीक्षा दे रहे हों ,हम से भी  कलम पूजन इस अवसर पर करा सकते हैं।
कुबेर पूजन
तिजोरी,कैश बाक्स,लाकर आदि पर स्वास्तिक चिन्ह बना के कुबेर को नमस्कार करें और धन की कामना करें।
तुला ,मानक,कंप्यूटर , नोट काउंटिंग मशीन पर सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं , शुभ लाभ लिखें ,मौली लपेटें, पूजन करें
दीप माला
5 या 7 या 11 दीपक प्रज्जवलित करें।लक्ष्मी गणेश जी की आरती करें। आरती की कैसेट, सी.डी या पैन ड्राइव का प्रयोग भी कर सकते हैं । इन दीपकों को घर के कोने कोने में रखें।एक मंदिर मे जला आएं।
प्रसाद बाटंे
खीलें , गुड़ के बने खिलौने ओर सूखे मेवे।
श्री यंत्र अभिमंत्रण , किसी यंत्र का निर्माण व ल्ेाखनी पूजन विशेष मुहूर्त में करें 
हवन करें -   पूजा के पशचात् हवन एवं आरती कर सकते हैं।
विशेष -ः दीवाली पर जलता हुआ दीपक भूल से भी न बुझाएं। 
पंचपर्व या दीवाली के दिन विभिन्न समस्याओं के लिए ये प्रयोग भी कर सकते हैं-
अपना पर्स बदल लें। उसमें लाल रंग के लिफाफे में एक कागज पर अपनी मनोकामना जैसे विवाह , नौकरी, धनागमन आदि लिख कर रखें । 
1.दद्रिता निवारणः- 21 काले,अभिमंत्रित हकीक जमीन में गाड़ दें।-शनिवार
2.आर्थिक उन्नतिः- 27 पीले अभिमंत्रित हकीक, घर के मंदिर में पीले कपड़े में बांध के रखें,-वीरवार 
3.विजय ,परीक्षा,प्रतियोगिता ,कोर्ट केस: 11 हरे  हकीक दुर्गा /माता के  मंदिर में रख आएं ।-मंगलवार या बुधवार  
4- घर क्लेश -दो नीले हकीक घर के किसी कच्चे भाग में दबा दें।
5. धन वृद्धि -एक लाल हकीक तिजोरी में रखें।
6.- बच्चे को नजर  /डरना- एक नीला हकीक चांदी के लाकेट में बनवा के पहनाएं-शनिवार 
7.- संतान की सुख समृद्धि- 19 पीले हकीक उजाड़ जगह फेंक दें ।
कुछ अन्य उपाय व मंत्र
ऋण मुक्तिः स्फटिक की माला से  इस मंत्र का जाप करें।
ओम् नमो हृीं श्रीं क्रीं श्रीं क्लीं श्रीं लक्ष्मी मम गृहे धनं चिन्ता दूर करोति स्वाहा !!
विद्या हेतुः ओम् ऐं क्रीं ऐं ओम्  का 21 बार जाप करें ।
नौकरी प्राप्तिः ओम् हृीं कार्य सिद्धि ओम नमः का जाप पंचपर्व में करें ।
शत्रु शमन के लिए: ओम क्लीं हृीं ऐं शत्रुनाशाय फट् का तीन दिन जाप एक एक माला करें।
कोर्ट केसःओम् हूं हूं शत्रुस्तंभनं ठः ठः स्वाहा का 31 बार जाप करें ।
दीवाली पर कुछ उपाय
ऋण न लौटाने वाले का नाम कोयले की राख या काजल से भोजपत्र पर लिख कर एक पत्थर के नीचे दबा दें।
धन वृद्धि हेतु ,चांदी की गोल डिब्बी में , शहद व नागकेसर भरकर धन स्थान पर रख दें।
घर की नजर उतारने के लिए,एक नारियल और खीर हाथ में लेकर पूरे घर की परिक्रमा करके प्रवेश द्वार पर तोड़ कर खीर वहीं रख दें।
चौथा दिन- गोवर्धन पूजा , अन्नकूट एवं पंजाब में विश्वकर्मा दिवस- 8 नवंबर ,गुरुवार,
*अन्नकूट पर क्या करें ?
*इस दिन चांद नहीं देखना चाहिए।प्रातः तेल मल कर नहाएं। आज के दिन मंदिर में अन्न दान करने से घर में खाद्य पदार्थो की कमी नहीं होती।समृद्धि की प्रतीक गाय का  पुूजन करें ,बैल या अन्य पालतू पशुओं को तेल मल कर नहलाएं।गायों को मिश्ठान दें।सायं काल दैत्यराज  बलि का पूजन कर सकते हैं।
पांचवें दिनः यम द्वितीया- भाई दूज - 9 नवंबर -शुक्रवार,
भाई दूज या यम द्वितीया पर क्या करें ? 
ऽसुविधानुसार ,गंगा या यमुना में स्नान कर सकते हैं।
ऽभाई की दीर्घायु के लिए पूजा अर्चना प्रार्थना करें।
ऽभाई ,बहन के यहां जाए और तिलक कराए।  भ्राता श्री ,बहना के यहां ही भोजन करे। इस परंपरा से आपसी सौहार्द्र बढ़ता हैै। आपसी विवादों तथा वैमनस्य में कमी आती है। भाई कोई शगुन,आभूषण या गीफट बदले में दे। बहन भी भाई को मिठाई और एक खोपा देकर विदा करे।
छठे दिन 10 नवंबर को  क्या करें ?
*धनतेरस पर  दहलीज पर रखे दीपक को विसर्जित कर दें या किसी पीपल के नीचे रख आएं 
भारतीय परंपराओं का वैज्ञानिक आधार  
दीवाली पर ही क्यों बांटी जाती हैं खीलें , होली,दशहरे या लोहड़ी पर क्यों नहीं ?
 हमारे रीति रिवाजों, धार्मिक आस्थाओं तथा परंपराओं का सदा ही वैज्ञानिक आधार रहा है और इसे किसी न किसी धार्मिक अनुष्ठान से जोड़ दिया गया । होली पर रंग डालना,विजयदशमी पर जौ उगाना तथा घर में गन्ना लाना,लोहड़ी पर आग जलाना व रेवड़ियां बांटना मात्र परंपराएं ही नहीं हैं अपितु इसके पार्श्व में कई वैज्ञानिक कारण रहे हैं जिसका मानव शरीर पर विशेष प्रभाव पड़ता है। क्या आप होली पर खीलें बांटेंगे? दीवाली पर तिल की रेवड़ियां बांटते देखा है कभी? दशहरे पर रंग डालना सुना है कभी? यह इस लिए कि सभी मान्यताओं के पीछे कोई न कोई ठोस आधार होता है और वह भी विज्ञान से जुड़ा हुआ जिसे किसी ने प्रचारित करने का कष्ट नहीं किया।
दीवाली पर दीपमाला,लक्ष्मी पूजन तथा अन्य खुशियां मनाने के साथ साथ मिठाई बांटने का रिवाज भारत में प्राचीन काल से रहा है। इस परंपरा में खीलें बताशे और एक मेवा देने की प्रथा रही है।ये तीन चीजें वितरण में आवश्यक मानी जाती रही हैं। बदलते समाज में दीवाली पर गीफट देने की परंपरा में भले ही आज स्वर्ण आभूषण, गृहपयोगी वस्तुएं, ड््राई फ्रूट के डिब्बे,सूट्स,कपड़े,एयर टिकट, रिश्वत आदि देने का रिवाज चल पड़ा हो पर पारंपरिक तौर पर आज भी हम खीलें, गुड़ या चीनी के बताशे तथा एक मेवा अवश्य प्रशाद के तौर पर , मंदिर में चढ़ाते हैं या आपस में बांटते हैं। इन तीन आइटम का ही विशेश महत्व है।
दीवाली का पर्व ,बरसात के एक दम बाद ही आ जाता है। वर्षा ऋतु में धरती का जल विशाक्त हो जाता है। बरसात में अक्सर हमें गंदा पानी पीना पड़ता है जिससे शरीर में कई प्रकार के रक्त विकार हो जाते हैं। गैस्ट्रोएंट्राइटस ,फोड़े फुंसियां होना, वाइरल हो जाना अक्सर बरसात के आसपास वार्षिक फीचर रहते हैं। 
 खीलेंा में विषाक्त पदार्थ शोषित करने  की अद्भुत क्षमता होती है।इसकी प्राकृतिक सरंचना ही कृत्रिम स्पंज या थर्मोकोल की तरह होती है जो तरल पदार्थ सोख लेता है। वजन में हल्का होने के कारण कम भार में अधिक चढ़ता है। परिवार में अक्सर दीवाली के 15 दिनों तक किसी न किसी रुप में इसे खाया जाता है। कभी दूध के साथ ,कभी गुड़ के साथ तो कभी अखरोट के साथ। लगभग 15 से 20 दिनों में खीलें शरीर में बरसात के दौरान एकत्रित हुए विषाक्त पदार्थेां  को मलद्वार से बाहर निकाल देती है और जब हम बताशे या गुड़ के खिलौने साथ साथ खा रहे होते हैं तो गुड़ शरीर में रक्त साफ कर रहा होता है। अखरोट बादाम, काजू या कोई भी मेवा हमारे शरीर को  आने वाली सर्दी का सामना करने के लिए गर्मी व उर्जा प्रदान करता है। इस प्रकार खीलें बताशों व ड्राई फ्रूट का घर घर वितरण हमारे आयुर्वेद एवं विज्ञान की एक श्रेष्ठ सोची समझी परंपरा है ताकि हमारे समाज में सभी नागरिक निरोग रहें।
यही नहीं भारतीय सोच विश्व कल्याण की है। सरबत दा भला, सर्वेसन्तु सुखि...... हमारा दर्शन है। हर मानव का कल्याण हो इसीलिए हमारी परंपरा में मंदिरो गुरुद्वारों में प्रशाद व लंगर की व्यवस्था की गई है।भूखे को भोजन, आश्रय, दान, सहायता मिले इसके लिए हर समर्थ नागरिक यहां दान स्वरुप क्षमतानुसार योगदान करता रहे और देश के नागरिक व देश शकितशाली बनेा । 
इसी परंपरानुसार दीपावली पर सबसे पहले प्रशाद में खीले मंदिर में चढाई जाती हैं और वहां से जनसाधारण में प्रशाद-दवाई के रूप में वितरित की जाती है। प्रशाद मंदिर में ही खाने का नियम है इसलिए किसी न किसी रुप में यह खाई जाती है और हम बिना जाने ही निरोग हो जाते है। यही नहीं मंदिर में चरणामृत के रुप में जल में तुलसी का पत्ता डाल के देने की परंपरा है। यह भी निर्देश दिया जाता है कि चरणामृत गटक जाओ। इसके पीछे भी वैज्ञानिक कारण है। तुलसी के गुणों से सभी परिचित हैं। रोज प्रसाद के रुप में जब यह मंदिर के माध्यम सेा शरीर में जाती है तो निरोग बनाती है। गटकने के लिए इस लिए कहा जाता है क्योंकि तुलसी में विद्यमान कुछ केमीकल दातेां का एनेमल खराब कर देते हैं अतः इसे चबाना नहीं चाहिए। 
इसी प्रकार दही से निर्मित चरणामृत भी एक पैकेज होता है । इसे पंचगव्य कहा जाता है और हमारे हर धार्मिक अनुष्ठान में इसे बांटा जाता है। पंचगव्य में गौ मूत्र,मधु, गाय का दूध, तुलसी तथा गाय के दूध की दही व पंच मेवे डाले जाते हैं । ये सभी चीजें शरीर को रोग, इन्फैक्शन आदि से दूर रखती है। अब आप ही सोचें कि भारतीय पंरंपराएं कितने वैज्ञानिक शोध के पश्चात क्रियान्वयन की गई होंगी !
 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और एस्ट्रोलॉजी ख़बरें
नामवर ज्योतिष सम्राट नवदीप मदान का सम्मान वास्तु विशेषज्ञ परामर्श के बिना भी अपने घर या कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं वास्तु के कुछ खास बदलाव वास्तु के अभाव का प्रभाव हरमिटेज सेंट्रल के ज्योतिष शिविर में सैकड़ों ने दिखाई कुंडली करवा चौथ पर विशिष्ट संयोग,निसंकोच रखें व्रत, करें शुक्रास्त पर भी उद्यापन! हिन्दू त्योहार दो- दो दिन क्यों बताए जाते हैं ? इस वर्ष रक्षा बंधन, किस दिन मनाएं ? श्रावण मास में सोमवार व्रत का अत्यधिक महत्व : स्वामी सुन्दर लाल भार्गव कैसे सुहाना और सुनहरा है सावन...बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषी पंडित सुन्दर लाल भार्गव पूर्णिमा: कैसे करें सुबह की शुरुआत गुरु के दिन