ENGLISH HINDI Saturday, April 19, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
जवान सीमाओं की सुरक्षा अपने जीवन का स्वर्ण काल देकर करते हैं: गृह मंत्री अमित शाहअग्रोहाधाम के प्राचीन टीले की खुदाई का कार्य का जायजा लेने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्गराकेश शर्मा भाजपा के शहीद भगत सिंह जिले के सचिव नियुक्तपूरब प्रीमियम अपार्टमेंट्स टाउनशिप, मोहाली में लिफ्ट गिरने से महिला हुई गंभीर चोटिलगवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के वित्तीय साक्षरता क्लब ने फिनक्विज 2025 का किया आयोजन विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग , जिसमें पूरे देश से 850 से अधिक टीमों के 11500 युवाओं ने भाग लिया मोहिनी दीदी बनीं ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की मुख्य प्रशासिका48वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी : 14 अप्रैल को क्रिकेट मैच टीडीएल स्टेडियम, पंचकूला और बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ ट्राई सिटी ग्राउंड में होंगे
संपादकीय

दिल्ली में क्यों बढ़ जाता है अक्टूबर से ही प्रदूषण? पराली ही नहीं अन्य फैक्टर भी हैं जिम्मेदार

October 19, 2020 01:01 PM

नई दिल्ली, फेस2न्यूज:
ग्रीष्म से शरद ऋतु जैसे ही दस्त देती है तब मौसम में बदलाव के कारण इंसान भी छोटी मोटी बीमारियों की जकड़ में आता—जाता रहता है। लेकिन देश की राजधानी दिल्ली जैसे महानगर में अक्तूबर से प्रदूषण का स्तर बढने लगता है और बढते बढते यह भयावह रूप धारण कर लेता है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। जैसे-जैसे सर्दियों का आगमन होता है वैसे-वैसे दिल्ली के आसमान पर जहरीले धूएं और धुंध की परतें जमती नजर आने लगती हैं।
यूं तो दुनियां में हर दिन प्रदूषण स्तर में बढौतरी लगातार हो रही है। लेकिन कोरोना काल में यह प्रदूषण स्तर डर की भयावह स्थिति दिखा रहा है। इस समयकाल में प्रदूषण पर बात चलती है तो चर्चा का केंद्र 'पराली' बन जाता है और सरकारी प्रतिनिधी ये कहने से परहेज नहीं करते कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलने से यह प्रदूषण बढ़ रहा है। लेकिन इससे इन्कार भी नहीं किया जा सकता कि जब खेतों में पराली जलाई जाती है तथा धूल भरी आंधी चलने पर पहले से ही प्रदूषित हवा में घुलकर ये वायु की गुणवत्ता को और खराब कर देती हैं।
इसी के साथ ही जब अक्टूबर आते ही पड़ोसी राज्यों में पराली जलाई जाती है तो इसका ग्राफ बहुत ऊपर चला जाता है। पराली जलाने का काम करीब 45 दिन तक चलता रहता है लेकिन दिल्ली की हवा जो अक्टूबर में खराब होती है वो फरवरी तक जाकर साफ हो पाती है।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा हाल ही में कहे अनुसार प्रदूषण में पराली की हिस्सेदारी सिर्फ 4 प्रतिशत है। तो यहां सबसे बड़ा सवाल ये पैदा होता है कि फिर कौन से कारण हैं जिससे दिल्ली अक्तूबर से प्रदूषण की चपेट में आ जाता है। जो कई महीनों तक वहां के रहवासियों के गले की फांस बना रहता है।
एक अखबार की एक रिपोर्ट अनुसार अक्टूबर में उत्तर पश्चिम भारत में मानसून की वापसी का वक्त है। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली ये हवाएं देश के इस हिस्से में बारिश और नमी लाती हैं। जब मानसून खत्म होता है तो हवाओं की दिशा उत्तर की तरफ हो जाती है। गर्मी के दौरान हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर होती है जो राजस्थान और कभी-कभी पाकिस्तान और अफगानिस्तान से धूल उड़ाकर लाती है। हवा की दिशा में बदलाव के अलावा तापमान में गिरावट भी प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने का काम करती है।
इसके अलावा धूल और वाहनों से होने वाला प्रदूषण भी दिल्ली में सर्दियों के दौरान हवा की गुणवत्ता को खराब करता है। शुष्क शीत दौरान धूल पूरे क्षेत्र में फैल जाती है। और इस दौरान आमतौर पर बारिश नहीं होने के कारण धूल का प्रभाव कम नहीं हो पाता है।
आई आई टी कानपुर की स्टडी में सामने आया कि धूल से होने वाले प्रदूषण की PM10 में हिस्सेदारी 56% होती है। बताया जाता है कि सर्दियों के दौरान PM2.5 में 20% प्रदूषण वाहनों से होता है। जिसका परिणाम लॉकडाउन दौरान भी देखने को मिला जब सड़कों पर वाहन नहीं थे, तब दिल्ली का आसमान नीला नजर आने लगा था, लोग सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट कर रहे थे।
इससे यह तो ज्ञात करने में आसानी हो चली कि मौसम का बदलाव, हवा की दिशा में बदलाव, तथा वाहन तथा अन्य इकाईयां भी दिल्ली के प्रदूषण बढ़ने में अहम भूमिका निभाते हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और संपादकीय ख़बरें