ENGLISH HINDI Sunday, November 24, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
हमें सत्य साईं द्वारा दिखाए संत मार्ग पर चलना चाहिए : नायब सिंह सैनीकांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह ढिल्लों ने तोड़ा बरनाला में आप का तिलस्मी किलाभारत-पाकिस्तान सीमा पर जेसीपी वाधवा, फाजिल्का से जेसीपी अटारी, अमृतसर तक बीएसएफ साइकिल रैली का आयोजनपंचकूला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारियां तेज, बन रहा भव्य पंडालमुख्यमंत्री ने मंच पर बिराज गौमाता को अपने हाथों से दूध पिलाया, गायक बी प्राक ने अपने भजनों से भगतों को निहाल कियाहिमाचल भवन मामले में प्रदेश सरकार उचित कानूनी उपाय करेगी सुनिश्चितः मुख्यमंत्रीहार्ट डिजीज और कैंसर के बाद सीओपीडी दुनिया भर में तीसरा सबसे बड़ा घातक रोग : डॉ सोनलहर काम में धार्मिक जागरुकता जरूरी : श्री मन्माधव गौड़ेश्वर वैष्णव आचार्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी
पंजाब

डेराबस्सी गोलीकांड में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को हथियार समेत कर लिया गिरफ्तार

September 20, 2024 07:41 PM

 
 
पिंकी सैनी/डेराबस्सी

डेराबस्सी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर डेराबस्सी गोलीकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।दीपक पारीक आईपीएस वरिष्ठ कप्तान पुलिस जिला एस.ए.एस नगर ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में मनप्रीत सिंह पी.पी.एस.कप्तान पुलिस (ग्रामीण), जिला एसएएस जयन्त पुरी आईपीएस के पर्यवेक्षण में, ए.एस.पी. सब डिविजन डेराबस्सी, तलविंदर सिंह पीपीएस पुलिस उपाधीक्षक (जांच)। इन्स: हरमिंदर सिंह प्रभारी सीआईए स्टाफ, इंस: मनदीप सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन डेराबस्सी और इंस: सिमरजीत सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन आईटी। शहर समेत पुलिस की टीमें तैयार कर सभी मामलों में ट्रेसिंग के निर्देश दिए गएआरोपियों को गिरफ्तार करें. जो उक्त टीमों द्वारा मामले की जांच सही ढंग से करते हुए मानव स्त्रोत, तकनीकी विश्लेषण एवं सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर 24 घंटे के अंदर निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि मोहित कुमार उर्फ बंटी पुत्र दलीप सिंह, निवासी गांव लाखनौरा, जिला अंबाला, हरियाणा, उम्र 23 वर्ष, 10वीं कक्षा है और बेरोजगार है। जिसके खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है. हालांकि, नारायणगढ़ थाने से समन्वय बनाकर इसके पिछले रिकार्ड का पता लगाया जा रहा है। (आरोपी को उसके गांव लाखनेरा से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की, भागते समय उसका पैर टूट गया।

जगदीप सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गांव महमूदपुर थाना डेराबसी, जिला एसएएस नगर जिसका उमर क्रेब 19 साल है, जो 12वीं कक्षा पास कर चुका है उसके खिलाफ डेराबसी थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. (आरोपी को उसके रिश्तेदार ग्राम नसरायली, थाना पटवी जिला अम्बाला से गिरफ्तार किया गया), किशोर उमर साढ़े सत्रह वर्ष। (किशोर को डेराबसी से पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल .32 बोर मय 01 जिंदा कारतूस अभियुक्त के पास से एक देशी पिस्तौल .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ब्रांडस्पलेंडर को बरामद कर लिया गया है।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इन तीनों आरोपियों का सीधा संबंध लंबे समय से आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र बुद्धराम निवासी गांव खेड़ी गुजरान थाना डेराबसी से है, जिसका मुकदमा संख्या: 168 दिनांक 24-04 है। -2024 ए/डी 302, 120बी आईपीसी व 25 आर्म्स एक्ट के तहत दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थाना स्पेशल सेल के संपर्क में थे। जिसके कहने पर इन तीनों आरोपियों ने आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गुरी से सेटिंग कर घटना को अंजाम दिया था. घटना के समय अभियुक्त मोहित कुमार उर्फ बंटी ने .32 बोर की पिस्तौल से फायर किया तथा घटना के समय पास देशी पिस्तौल मय 315 बोर की कारतूस थी। आरोपी जगदीप सिंह जो जुवेनाइल को जानता था और मोहित कुमार उर्फ बंटी को पहले से नहीं जानता था.

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इन तीनों आरोपियों का सीधा संबंध लंबे समय से आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र बुद्धराम निवासी गांव खेड़ी गुजरान थाना डेराबसी से है, जिसका मुकदमा संख्या: 168 दिनांक 24-04 है। -2024 ए/डी 302, 120बी आईपीसी व 25 आर्म्स एक्ट के तहत दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थाना स्पेशल सेल के संपर्क में थे। जिसके कहने पर इन तीनों आरोपियों ने आरोपी मंजीत सिंह उर्फ गुरी से सेटिंग कर घटना को अंजाम दिया था. घटना के समय अभियुक्त मोहित कुमार उर्फ बंटी ने .32 बोर की पिस्तौल से फायर किया तथा घटना के समय पास देशी पिस्तौल मय 315 बोर की कारतूस थी। आरोपी जगदीप सिंह जो जुवेनाइल को जानता था और मोहित कुमार उर्फ बंटी को पहले से नहीं जानता था.

उक्त घटना को अंजाम देने से पहले कुछ दिन पहले आरोपी जगदीप की मुलाकात आरोपी मंजीत सिंह से तिहाड़ जेल में हुई थी. मोहित कुमार उर्फ बंटी के साथ किया था. आरोपी जगदीप सिंह ने आरोपी मोहित कुमार और किशोर को घटना स्थल पर जाने के लिए कहा उसने ही घटना 1 में प्रयुक्त हथियार सहित कारतूस आरोपी मोहित कुमार व जुवेनाइल को दिये थे हथियारों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

आरोपी जगदीप सिंह यह हथियार किससे लाया आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा। इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है कि इस घटना को किस मकसद से अंजाम दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, डेराबस्सी थाने से कुछ ही दूरी पर एक इमीग्रेशन सेंटर पर हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों द्वारा एक इमिग्रेशन सेंटर पर तीन फायर भी किए गए और हमलावरों ने इमिग्रेशन बॉस से एक करोड़ की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी.

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह ढिल्लों ने तोड़ा बरनाला में आप का तिलस्मी किला भारत-पाकिस्तान सीमा पर जेसीपी वाधवा, फाजिल्का से जेसीपी अटारी, अमृतसर तक बीएसएफ साइकिल रैली का आयोजन चंडीगढ़ -अंबाला हाइवे पर लोगों से हथियार की नोक पर लूटपाट करने में वांटेड सत्ती मुठभेड़ में काबू डेरा बस्सी मुबारिकपुर रोड पर अंडरग्राउंड गैस पाइप में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, कुछ ही दूरी पर था पेट्रोल पंप, बड़ा हादसा टला कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के उद्योग सेवा केंद्र निर्माण के शिलान्यास के बाद 2 साल में नहीं लग पाई एक भी ईट पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने किया सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा, पाकिस्तान सीमा से आ रहे भारी धुएं को देखा आश्चर्यजनक परंतु सत्य - पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ नहीं, आर टी आई से मिली जानकारी लुधियाना उपभोक्ता आयोग ने साक्ष्य अधिनियम की शिकायत को आरटीआई बताकर खारिज किया दप्पर टोल प्लाजा पर भारी टोल चुकाने के बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजाना लगता है जाम, राहगीर होते हैं परेशान बीएसएफ की सूझबूझ से सीमावर्ती लोगों से बरामद हुई हेरोइन, दो काबू, तीन फरार