फेस2न्यूज/चण्डीगढ़ :
देशभर में दशहरा का त्यौहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी सिलसिले में चंडीगढ़ स्थित सीआरपीएफ 5 सिगनल बटालियन के मुख्यालय में मनाया गया दशहरा अपने आप में अनूठा था क्योकि एक तो यहाँ इतने बड़े स्तर पर पहली बार दशहरा मनाया गया तथा इसमें रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले यहाँ के जवानों ने स्वयं ही तयार किये थे।
यहाँ कार्यरत जवानों के परिवारों ने इस अवसर पर दशहरा मेला का खूब आनंद लिया और उनकी ख़ुशी देखते ही बनती थी। इनके पुतलों को अग्नि विशाल कंडवाल, कमांडेट ने दी तो पुतलों में भरा बारूद और पटाखों से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया।
विशाल कंडवाल, कमान्डेंट ने कहा कि दशहरा का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है परन्तु इस सन्देश को हमें अपने जीवन में भी आत्मसात करना होगा तभी यह सन्देश सार्थक हो पायेगा।