ENGLISH HINDI Monday, February 03, 2025
Follow us on
 
चंडीगढ़

बच्चों को सही दिशा मिल जाए तो यह देश का भविष्य बन सकते है: काशवी गौतम

December 24, 2024 08:54 PM

उभरते खिलाड़ियों को केवल अपने खेल पर ही ध्यान देना चाहिए

सुरेन्द्र चौहान /चंडीगढ़

बच्चों को सही दिशा मिल जाए तो यह देश का भविष्य बन सकते है । यह कहना है इंडिया ए महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाज एवं वुमैन प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी काशवी गौतम का। काशवी गौतम ने यह शब्द मंगलवार को जीरकपुर में क्रेजी मॉन्कस गेमिंग जोन में जरूरतमंद बच्चों के साथ क्रिसमस मनाते हुए कहे। इस मौके पर उनके साथ उनके पिता भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि क्रिसमस के मौके पर क्रेजी मॉन्कस की ओर इलाके जरूरतमंद बच्चों के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया। इस मौके पर क्रेजी मॉन्कस की ओर से इन बच्चों को क्रिसमस के तोहफे दिए गए और गेम भी खिलाई गई।

उभरते युवा खिलाड़ियों को सीख देते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों को बाकी सब बातें छोड़ कर सिर्फ खेल पर ध्यान देना चाहिए। वहीं इस मौके क्रेजी मॉन्कस के डायरेक्टर अमित सिंह ने बताया कि क्रेजी मॉन्कस हर त्यौहार पर जरूरतमंद लोगों के साथ खुशियां मनाते रहते है। इस बार हमने काशवी से आग्रह किया तो उन्होंने खुशी खुशी बच्चों के साथ कार्यक्रम का हिस्सा बनाने स्वीकार किया। काशवी से मिलकर बच्चे बहुत खुश हुए। हम आगे भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे।

काशवी ने बताया, जैसे ही उन्हें पता चला कि क्रेजी मॉन्कस जरूरतमंद बच्चों के लिए क्रिसमस का विशेष कार्यक्रम करने जा रहे है तो मैंने भी इन बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने का मन बना लिया। हर बच्चे में अपनी विशेषताएँ होती है। इन बच्चों को अगर सही दिशा मिल जाए तो यह बच्चे भविष्य में देश के लिए इतिहास बन सकते है।

उन्होंने उभरते युवा खिलाड़ियों को सीख देते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों को बाकी सब बातें छोड़ कर सिर्फ खेल पर ध्यान देना चाहिए। वहीं इस मौके क्रेजी मॉन्कस के डायरेक्टर अमित सिंह ने बताया कि क्रेजी मॉन्कस हर त्यौहार पर जरूरतमंद लोगों के साथ खुशियां मनाते रहते है। इस बार हमने काशवी से आग्रह किया तो उन्होंने खुशी खुशी बच्चों के साथ कार्यक्रम का हिस्सा बनाने स्वीकार किया। काशवी से मिलकर बच्चे बहुत खुश हुए। हम आगे भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
पाले का हुआ अंत, दुल्हा बनकर आया बसंत... चण्डीगढ़ ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा ई-रिक्शा के चालान काटने पर तिवारी के नेतृत्व में किया रोष प्रदर्शन, चालान की रकम 15,000 से 32,000 तक भाटिया की कंपनी मिट्स जहां हर छोटे-बड़े का जन्म दिन मनाया जाता है एक समान नच उठेया, नच उठेया, जिंदड़ी दा तुम्बा नच उठेया... सेवा भारती ने हरित कुम्भ अभियान के तहत हजारों थैले, थालियां और गिलास विधिवत पूजन करके प्रयागराज भेजे वनवासी कल्याण आश्रम पंजाब ने मनाया लोहड़ी उत्सव भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 एक बार फिर मोबिलिटी क्षेत्र में नवाचार और सहयोग का एक ऐतिहासिक मंच बनने के लिए तैयार बीबीएमबी इम्पलाईज यूनियन की क्रमिक भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी ग्रेन मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव : मोहित सूद ने किया मैदान फतह छम नाच रही माँ काली..., जितना दिया सरकार ने मुझे, उतनी मेरी औकात नहीं...