फेस2न्यूज/चंडीगढ़ :
ईद के मुबारक अवसर पर समाजिक संस्था की संचालक पूजा बख्शी ने संस्था की सक्रिय सदस्य आईटीआई स्टेनोग्राफी प्रशिक्षक राबिया के घर जाकर ईद की मुबारकवाद दी और भाईचारे का संदेश दिया.
राबिया संस्था की बहुत सक्रिय, उत्साही सदस्य हैं. पूजा बख्शी ने राबिया के परिवारजनों के साथ ईद मनाई और कहा कि भाईचारा ऐसा बना रहे. पूजा ने परिवार वालों से मिलकर दुआएं ली।