नववर्ष के शुभारम्भ पर माता की चौकी व पीर बाबा की कव्वालियों का कार्यक्रम आयोजित
फेस2न्यूज/ चण्डीगढ़ :
लालां वाला पीर, कच्ची कॉलोनी, धनास में नववर्ष 2025 के शुभारंभ पर एक जनवरी को माता की चौकी व पीर बाबा की कव्वालियों का कार्यक्रम हुआ।
इस धार्मिक स्थल के संचालक गिल बाबा जी ने बताया कि उनके दरबार में ये कार्यक्रम प्रतिवर्ष होता है। इस बार मामराज भगत जी, चण्डीगढ़ वाले ने रक्तबीज का वध करने को लेकर खप्पर खाली, छम नाच रही माँ काली आदि भजन एवं जितना दिया सरकार ने मुझे, उतनी मेरी औकात नहीं आदि पीरबाबा का भजन एवं कव्वालियां गाकर गुणगान किया। ढोल की सेवा नीरज, मन्नू, रजनीश, आकाश, सागर व कपिल आदि ने की।
इस अवसर पर गिल बाबा जी ने भोग लगवा कर कढ़ी-चावल का अटूट लंगर भी वितरित किया। इस अवसर पर परमजीत कौर, खरड़ वाले एवं पंडित वरिदर भटारा आदि भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।