ENGLISH HINDI Saturday, November 23, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
पंचकूला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारियां तेज, बन रहा भव्य पंडालमुख्यमंत्री ने मंच पर बिराज गौमाता को अपने हाथों से दूध पिलाया, गायक बी प्राक ने अपने भजनों से भगतों को निहाल कियाहिमाचल भवन मामले में प्रदेश सरकार उचित कानूनी उपाय करेगी सुनिश्चितः मुख्यमंत्रीहार्ट डिजीज और कैंसर के बाद सीओपीडी दुनिया भर में तीसरा सबसे बड़ा घातक रोग : डॉ सोनलहर काम में धार्मिक जागरुकता जरूरी : श्री मन्माधव गौड़ेश्वर वैष्णव आचार्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी चंडीगढ़ -अंबाला हाइवे पर लोगों से हथियार की नोक पर लूटपाट करने में वांटेड सत्ती मुठभेड़ में काबूअब पत्रकारिता में व्यापार हावी हो गया है : अजय भारद्वाज मुख्यमंत्री ने धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सफेद पट्टी लगाने के दिए निर्देश
हरियाणा

हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक: नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में नायब सिंह सैनी ने लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ

Dharam Loona | October 17, 2024 09:12 PM
Dharam Loona

  फेस2न्यूज/पंचकूला /चंडीगढ़

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आज हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री नायब सिंह सैनी को लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर 11 कैबिनेट मंत्रियों और 2 राज्य मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

नव नियुक्त कैबिनेट मंत्रियों में श्री अनिल विज, श्री कृष्ण लाल पंवार, श्री राव नरबीर सिंह, श्री महिपाल ढांडा, श्री विपुल गोयल, डॉ अरविंद कुमार शर्मा, श्री श्याम सिंह राणा, श्री रणबीर गंगवा, श्री कृष्ण कुमार बेदी, श्रीमती श्रुति चौधरी तथा कुमारी आरती सिंह राव शामिल हैं। इनके अलावा, श्री राजेश नागर तथा श्री गौरव गौतम ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली। 

जिला पंचकूला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा, ऊर्जा एवं हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स मंत्री श्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री चिराग पासवान, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री जीतनराम मांझी तथा मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह भी उपस्थित रहे। इनके अलावा, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, श्री कृष्ण पाल गुज्जर, श्री राम दास अठावले, श्री जयंत चौधरी, श्रीमती अनुप्रिया पटेल, श्री सत्यपाल सिंह बघेल भी मौजूद रहे।

समारोह में पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री सी. वी. आनंद बोस, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर श्री विनय कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे। हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने शपथ समारोह का संचालन किया। समारोह में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। 

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी की शिरकत 

समारोह में पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री सी. वी. आनंद बोस, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर श्री विनय कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे। हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने शपथ समारोह का संचालन किया। समारोह में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। 

शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू, असम के मुख्यमंत्री श्री हेमंत बिस्वा सरमा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे, मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह, मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कॉनराड संगमा, नागालैंड के मुख्यमंत्री श्री नेफ्यू रियो, ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी, सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग (गोले), त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके अलावा, भाजपा शासित राज्यों के उप मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। 

विधानसभा चुनाव में लाडवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए श्री नायब सिंह सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे चुके हैं और उन्होंने करनाल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। वे कुरुक्षेत्र से सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पहले वे वर्ष 2014 में नारायणगढ़ से विधायक रहे और हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री रहे। 25 जनवरी 1970 को अंबाला के मिर्जापुर माजरा गांव में जन्मे श्री नायब सिंह सैनी ने बीए व एलएलबी की डिग्री हासिल की है। 

समारोह में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के परिवारजन भी शामिल हुए।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
अब पत्रकारिता में व्यापार हावी हो गया है : अजय भारद्वाज मुख्यमंत्री ने धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सफेद पट्टी लगाने के दिए निर्देश राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मुख्यमंत्री ने की पत्रकारों को मेडिकल कैशलेस की सुविधा प्रदान करने की घोषणा गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर किया गया : मुख्यमंत्री भाजपा शासित हरियाणा में आज भी मुख्यमंत्री, मंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, नेता-प्रतिपक्ष के वेतन-भत्तों पर इनकम-टैक्स का सरकारी खजाने से हो रहा भुगतान इंग्लैंड और केन्या में भी हरियाणवी संस्कृति की रही धूम, मुख्यमंत्री ने दी बधाई हरियाणा सरकार ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के अध्यक्षों की अधिसूचना की जारी राजभवन में हरियाणा दिवस की धूम, कलाकारों को पांच लाख का पुरस्कार नवगठित 15वीं हरियाणा विधानसभा के प्रथम सत्र को राज्यपाल के अभिभाषण के बिना अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना संसदीय परंपराओं के अनुकूल नहीं हरियाणा के अधिकांश नव-निर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के साथ साथ प्रतिज्ञान भी किए जाने पर राष्ट्रपति, राज्यपाल, विधानसभाध्यक्ष को भेजा ज्ञापन