ENGLISH HINDI Sunday, February 23, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
डंकी के जरिए अमेरिका गए डेराबस्सी के युवक की बीच रास्ते में कंबोडिया में बिमारी से हुई मौतओम साईं क्रिकेट अकादमी ने चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट अकादमी को हराकर 5वें स्वर्गीय पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना लीग मैच जीत लियाठेकेदारों ने माँगा किए गए काम का भुगतान, बदले में मिली सलाखें कुल्लू की वासुकी और किन्नौर जिले की सांगला झील बदलते मौसम, जलवायु परिवर्तन और ग्लेशियरों के पिघलने का नतीजाजल्द आ रही है फिल्म "प्राइड ऑफ इंडिया", ओटीटी पर वेब सिरिज़ "जागो इंडिया" की हुई लॉन्चिंग अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर की पहली वर्षगांठ पर भव्य उत्सवचण्डीगढ़ नगर निगम के निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदार निगम कार्यालय के बाहर बैठे धरने परवन विभाग के ब्लॉक अधिकारी पर हमला: 3 के खिलाफ मामला , दो को जेल भेजा, संदिग्ध की तलाश में छापेमारी
हरियाणा

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मुख्यमंत्री ने की पत्रकारों को मेडिकल कैशलेस की सुविधा प्रदान करने की घोषणा

November 16, 2024 08:04 PM

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कलमकाराें काे दी शुभकामनाएं, राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए ले रही निरंतर फैसले, पत्रकारों की हाउसिंग सोसाइटी की मांग भी सरकार के विचाराधीन 

फेस2न्यूज /चंडीगढ़ 

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया के सभी बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों के लिए कर्मचारियों की तर्ज पर मेडिकल कैशलेस की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही, पत्रकारों की हाउसिंग सोसाइटी की मांग पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि यह मामला सरकार के विचाराधीन है और सरकार इसे गंभीरता से देख रही है।

मुख्यमंत्री यहाँ राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने राष्ट्र, समाज तथा लोगों को दी जा रही सेवा के लिये पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में पत्रकारों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। 

हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों की दिये जा रहे मान एवं सम्मान का उल्लेख करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार उनके कल्याण के लिये सरकार सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पत्रकारों की पेंशन की मांग को एक मुकाम पर पहुँचाया।

उन्होंने कहा कि हमारी लोकतंत्रीय प्रणाली में पत्रकारिता को लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है तथा इसे समाज के सजग प्रहरी के रूप में भी जाना और पहचाना जाता है। समाचार पत्र तथा पत्रिकाएं सरकार और जनता के बीच एक मज़बूत कड़ी का काम करते हैं। सरकार की सभी प्रगतिशील एवं कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और जनता के विचारों से सरकार को अवगत कराने में पत्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों की दिये जा रहे मान एवं सम्मान का उल्लेख करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार उनके कल्याण के लिये सरकार सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पत्रकारों की पेंशन की मांग को एक मुकाम पर पहुँचाया।

फिलहाल 60 वर्ष से अधिक की आयु के पत्रकारों को 15000 रुपये मासिक पेंशन का लाभ मिल रहा है। इसके अतिरिक्त, पेंशन योजना में दो महत्वपूर्ण संशोधनों को राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है जिसके तहत यदि पत्रकार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज़ हो जाता है तो भी पेंशन की सुविधा जारी रहेगी। साथ ही अब परिवार में एक से अधिक सदस्यों को भी पेंशन का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त मान्यताप्राप्त पत्रकारों को वॉल्वो सहित हरियाणा रोडवेज की बसों में एक वर्ष में 4000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जा रही है।

उन्होंने कहा राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए निरंतर फैसले ले रही है और आने वाले दिनों में पत्रकारों की सभी लंबित मांगों पर विचार करते हुए पूरा किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा की वर्तमान सोशल मीडिया के दौर में उनकी जिम्मेवारी और अधिक बढ़ गई है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार ऐसे ही उत्साह के साथ देश व राष्ट्र तथा लोगो को जागरूक करने का कार्य रखेंगे । साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के तौर पर मीडिया इसी प्रकार अपनी प्रतिष्ठा को बनाये रखते हुए राष्ट्र की सेवा करना जारी रखेगा। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी श्री वीरेंदर सिंह बढ़खालसा, सूचना जन सम्पर्क और भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खांगवाल, उप निदेशक श्री देवेंदर शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
बसंत पंचमी मुशायरा 2 फरवरी को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन पिंजौर की कामधेनु गौशाला में बायो गैस प्लांट के ट्रायल में हवन पूजन पंचकूला के माजरी चौक पर सनसनीखेज हत्या में पुलिस को मिली बड़ी सफलता: फरार आरोपी तीन साल बाद आया काबू हरियाणा में गैर- राज्य सिविल सेवा वर्ग‌ से आई.ए.एस. बनकर 2 वर्ष में ही जिला डी.सी. पद पर तैनाती‌ संभव मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी : एमके भाटिया वाह रे संयोग- वियोग: जन्म दिन की पार्टी में तीन ने गंवाई जान, पिंजौर में तीन की हत्या श्री जैनेंद्र गुरुकुल स्कूल पंचकूला में प्रधान पद के चुनाव में मुकेश जैन बिट्टू नवकार को प्रधान पद के लिए चुना अब पत्रकारिता में व्यापार हावी हो गया है : अजय भारद्वाज मुख्यमंत्री ने धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सफेद पट्टी लगाने के दिए निर्देश