जीरकपुर (जे.एस.कलेर)
शुक्रवार को जीरकपुर में जम्मू-कश्मीर के 'पहलगाम' में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शाम को वॉयस ऑफ पंजाब के बैनर तले जीरकपुर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और अन्य संगठनों ने पटियाला लाइट प्वाइंट के पास कैंडल मार्च और विरोध मार्च निकाला। इस अवसर पर लोकहित सेवा समिति, यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली, श्री खाटूश्याम युवा मित्र मंडल ट्रस्ट (रजि.) जीरकपुर, श्री बालाजी मिलन परिवार ट्रस्ट (रजि.), जय मां चिंतपूर्णी सेवा ट्रस्ट (रजि.), कुलदेवी माता बालासुंदरी सेवादार (दिल्ली), श्री रेगेश्वर पंडरी (रजि.), भंडारा "पोषपत्री" श्री अमरनाथ जी शाखा जीरकपुर-पंचकूला, हिंदू संग्राम परिषद (रजि.), गौ सेवा समिति, रघुनंदन जीव रक्षा दल, महाराजा अग्रसेन सभा जीरकपुर, श्री गौपाल गौधाम (रजि.), पशु पक्षी कार फाउंडेशन व पशु पक्षी एनजीओ जीरकपुर के प्रतिनिधियों ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। जिन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों पर किया गया हमला बहुत दुखद है। यह निंदनीय है।
लोग अपने परिवारों के साथ उस स्थान पर गए थे लेकिन आतंकियों द्वारा क्रूरता की सभी हदें पार कर दी गईं। पार करते समय उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
नेताओं ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। परिवार उजड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सीधे तौर पर पाकिस्तान के निशाने पर है क्योंकि जो लोग कह रहे थे कि अब जम्मू-कश्मीर बहुत खुश है लेकिन इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस घटना को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने हमले के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।