चंडीगढ़ : अपनें ग्राहकों को टाईगुन का अनुभव देनें हेतु फोक्सवागन पैसेंजर कार्स इंडिया की ओर से अपनीं बहुप्रतिक्षित एसयूवीडब्ल्यू की एक्सक्लुजिव प्रीव्यू का आयोजन किया गया. बंगळूरू, चेन्नै, कोईम्बतूर, हैद्राबाद और मुम्बई में यशस्वी आयोजन के बाद फोक्सवागन टाईगुन द्वारा अपनीं ८ शहरों की टूर के अंतिम चरण का आयोजन चंडीगढ़ के साथ 18 और 19 सितम्बर के दौरान अहमदाबाद और कोलकाता में भी किया गया था. फोक्सवागन टाईगुन यह ब्रान्ड की बहुप्रतिक्षित एसयूवीडब्ल्यू है जिसे त्योहारों के मौसम के दौरान भारत में 23 सितम्बर के दिन लांच किया जाएगा.
इस एक्सक्लुजिव प्रीव्यू के दौरान इच्छूक ग्राहकों को फोक्सवान टाईगुन का तरोताजा करनेंवाला अनुभव ब्रान्ड द्वारा हाल ही में जारी किए गए 360 डिग्री विज्युअलाईजर के साथ प्राप्त करनें का मौका मिलेगा. 360 डिग्री विज्युअलाईजर की सहायता से ग्राहकों को घर बैठे ही डिजिटली कनेक्टेड उपकरणों जैसे मोबाईल फोन्स, टैब्लेट्स, लैपटॉप, कम्प्युटर के माध्यम से टाईगुन की विशेषताओं को जानना मुमकिन होगा. इनके अलावा ग्राहकों को टाईगुन में उपलब्ध अन्य एक्सेसरीज के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी. इस के साथ ही उन्हें टाईगुन किस तरह से उनकी लाईफस्टाईल के लिए जरूरी है यह जानकारी भी मिलेगी.
फोक्सवागन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रान्ड डाईरेक्टर श्री. आशीष गुप्ता ने कहा “ पंजाब राज्य के लिए फोक्सवागन टाईगुन के एक्सक्लुजिव प्रीव्यू का आयोजन करतें हुए हम खुश है. यह एसयूवीडब्ल्यू को वरियता देनेंवाला बाजार है. इस क्षेत्र के ग्राहक बोल्ड, डाईनैमिक और मजबूत जर्मन इंजिनियर्ड एसयूवीडब्ल्यू को प्राधान्य देते है. हमारा यह दृढ विश्वास है की हमारी नयी पेशकश फोक्सवागन टाईगुन हमारे इस क्षेत्र के इच्छुक ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार है. भारत में टाईगुन २३ सितम्बर में आधिकारीक रूप से लांच हो रही है.”