ENGLISH HINDI Monday, December 23, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
श्री जैनेंद्र गुरुकुल स्कूल पंचकूला में प्रधान पद के चुनाव में मुकेश जैन बिट्टू नवकार को प्रधान पद के लिए चुना तीसरा आरपी सिंह मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 2 जनवरी से होगा शुरू चेयरमैन इलेवन की टीम ने डायरेक्टर इलेवन की टीम को पराजित कर ट्रॉफी जीती मुख्यमंत्री ने नालागढ़ विस क्षेत्र को 31 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात"आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गयानकली सोने को असली बताकर लोन दिलवाने वाला गोल्ड वांटेड मेन दिल्ली एयरपोर्ट से पंचकूला की इकनॉमिस्ट विंग ने किया गिरफ्तारआबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाईएकतरफा एवं भ्रष्ट सिस्टम ने अतुल सुभाष जैसे होनहार सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान ले ली
व्यापार

वॉलमार्ट ने अपने अमेरिकी मार्केटप्लेमस के जरिए भारतीय विक्रेताओं को कारोबार का विदेश में विस्तार करने का दिया न्यो‍ता

January 20, 2022 09:54 PM

चंडीगढ़ (आर के शर्मा)

वॉलमार्ट ने भारत के चुनींदा विक्रेताओं को वॉलमार्ट मार्केटप्लेबस से जुड़ने का निमंत्रण दिया है जो कि क्यूचरेटेड विक्रेताओं का मंच है जिसके जरिए हर महीने अमेरिका के करीब 120 मिलियन ग्राहकों को सेवाएं मिलती हैं। यह पहल भारतीय विक्रेताओं के साथ वॉलमार्ट के पिछले 20 वर्षों से जारी संबंधों का विस्तार है।

उल्लेेखनीय है कि भारत वॉलमार्ट के प्रमुख सोर्सिंग बाज़ारों में से एक है और कंपनी ने 2027 तक भारत से हर साल 10 अरब डॉलर मूल्या का निर्यात करने का महत्वा कांक्षी लक्ष्यत रखा है।

अब वॉलमार्ट अंतरराष्ट्री य विक्रेताओं को आकर्षित करने के अपने वैश्विक अभियान के तहत् भारत के नए विक्रेताओं से जुड़कर अपने मार्केटप्लेॉस पर उपलब्धे उत्पा दों में विस्ताार करने के लिए प्रयासरत है। इस पहल के तहत्, चुनींदा विक्रेताओं को वॉलमार्ट फुलफिलमेंट सर्विसेज़ का लाभ मिलेगा, जो उन्हेंु अमेरिका में वॉलमार्ट के वेयरहाउसिंग तथा डिलीवरी इंफ्रास्ट्र क्च र की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ अपने परिचालनों को सुगम बनाते हुए प्रमोशंस एवं फीडबैक का समुचित रूप से प्रबंधन करने में मददगार होगा। वॉलमार्ट अपने मार्केटप्लेास से जुड़े विक्रेताओं के साथ अमेरिकी बाजार में सफल होने के लिए अमेरिकी ग्राहकों से संबंधित अंतर्दृष्टि और व्या वसायिक नियोजन रणनीतियां साझा करता है।

मिशेल मी, वॉलमार्ट वाइस प्रेसीडेंट, इमर्जिंग मार्केट्स एवं बिज़नेस डेवलपमेंट – ग्लोनबल सोर्सिंग ने कहा, ''भारतीय निर्यातकों के साथ हमारी पुरानी भागीदारी के मद्देनजर, वॉलमार्ट अब भारतीय कारोबारियों को मार्केटप्लेयस सैलर्स के तौर पर जुड़ने का अवसर दे रहा है ताकि वे निर्यात के क्षेत्र में अपने सपनों में रंग भर सकें। वे वॉलमार्ट के ग्लोाबल सप्लाैई चेन इंफ्रास्ट्र्क्च र का लाभ उठाकर अमेरिका में हर दिन लाखों ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं।

रजनीश कुमार, फ्लिपकार्ट चीफ कार्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर का कहना है, ''वैश्विक स्तमर पर ग्राहकों तक आसानी से पहुंचने की सुविधा भारतीय विक्रेताओं के लिए भारी बदलाव लाने वाली साबित होगी। इसके चलते, कई उत्कृ्ष्टए ‘मेक इन इंडिया’ ब्रैंड्स अपने ग्लोलबल नेटवर्क में विस्तागर कर सकते हैं, एक्स‍पोर्ट की बेहतरीन प्रथाओं को सीखकर वॉलमार्ट के साथ तालमेल करते हुए अपनी उत्पा द श्रेणियों में भी विविधता ला सकते हैं।''

रजनीश कुमार, फ्लिपकार्ट चीफ कार्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर का कहना है, ''वैश्विक स्तमर पर ग्राहकों तक आसानी से पहुंचने की सुविधा भारतीय विक्रेताओं के लिए भारी बदलाव लाने वाली साबित होगी। इसके चलते, कई उत्कृ्ष्टए ‘मेक इन इंडिया’ ब्रैंड्स अपने ग्लोलबल नेटवर्क में विस्तागर कर सकते हैं, एक्स‍पोर्ट की बेहतरीन प्रथाओं को सीखकर वॉलमार्ट के साथ तालमेल करते हुए अपनी उत्पा द श्रेणियों में भी विविधता ला सकते हैं।''

विक्रेताओं को वॉलमार्ट मार्केटप्लेेस से जोड़ने और इस मंच पर आगे बढ़ने में मदद देने के लिए एक समर्पित क्रॉस बॉर्डर ट्रेड टीम का गठन किया है। यह स्थापनीय विक्रेताओं को अंतरराष्ट्रीिय विनियमनों तथा वॉलमार्ट रिस्पॉ।न्सिबल सोर्सिंग मानकों के अनुरूप, नई प्रोडक्टा लाइंस विकसित करने, पैकेजिंग, मार्केटिंग, सप्लाीई चेन मैनेजमेंट आदि में अपनी क्षमताएं बढ़ाने और निर्यात में कामयाबी के लिए अपने परिचालनों को उन्नेत बनाने में मदद करेगी।

कई अग्रणी भारतीय कंपनियों जैसे कि डेल्फािइ लैदर इंडिया, माही एक्स पोर्ट्स, टचस्टोबन जैम्स एंड ज्यूरलरी और वैलस्पेन आदि पहले से ही वॉलमार्ट मार्केटप्लेॉस पर विस्ता र कर रही हैं।''

अर्चना गरोड़‍िया गुप्ताल, संस्थािपक, टचस्टोमन जैम्सल एंड ज्यू्लरी ने कहा, ''अब जबकि मैं टचस्टो न को वॉलमार्ट मार्केटप्लेलस के जरिए कहीं अधिक ग्राहकों तक लेकर जा रही हूं, मैं भारत में अपनी सहयोगी महिला उद्यमियों के लिए खुलने वाले संभावनाओं के अवसरों से उत्सा हित हूं। ई-कॉमर्स के बढ़ने से महिलाओं के लिए अवसर बढ़े हैं और वे आर्थिक आज़ादी के अपने सपनों को पूरा करने के साथ-साथ अपने परिवारों एवं समुदायों को सहयोग दे सकती हैं तथा अंतरराष्ट्री य बाज़ारों में बतौर विक्रेता भारत के सतत् विकास में भी योगदान कर सकती हैं।''

मार्केटप्लेीस के खुलने से वॉलमार्ट भारत के छोटे कारोबारियों को उनके व्यभवसायों के जरिए मदद कर सकता है। ज़मीनी स्त र पर, वॉलमार्ट तथा फ्लिपकार्ट सूक्ष्मा, लघु तथा मंझोले उपक्रमों (एमएसएमई) को वॉलमार्ट के वृद्धि सप्ला यर प्रोग्राम के जरिए ग्लो बल सप्लाेई चेन में भागीदारी कर अपनी निर्यात संबंधी महत्वा कांक्षाओं को पूरा करने में मदद दे रहे हैं। यह एमएसएमई सैलर्स को कारोबार के अनुरूप क्षमताओं, जैसे कि डिजिटल सप्लाैई चेन आदि को विकसित करने में मदद करता है ताकि वे विदेशों में बिक्री शुरू कर सकें।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और व्यापार ख़बरें
एलआईसी ने पेश की जीवन उत्सव योजना वोल्वो ने चंडीगढ़ में अपनी बोर्न-इलेक्ट्रिक कार सी40 रिचार्ज को प्रदर्शित किया बेहतर तकनीक और प्रदर्शन के साथ ऑल न्यू हुंडई वेरना लांच टाटा मोटर्स ने चंडीगढ़ में रेड डार्क रेंज के साथ पेश किया बीएस6 फेज़ 2 पोर्टफोलियो ग्लोबल लीडर इन ऑफिस सॉल्यूशंस रीजस, अब जीरकपुर में लांच हीरो रियल्टी पंजाब-हिमाचल में विस्तार करेगी अपनी हरित परियोजनाओं का वोल्वो कार ने पर्यावरण अनुकूल फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी XC-40 रिचार्ज की चंडीगढ़ में डिलीवरी की शुरू परफेक्ट डायमंड्स का चंडीगढ़ में विस्तार, नए शोरूम का अनावरण शीघ्र पंचकुला में ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने खोली नई अत्याधुनिक एकेएस इंटरनेशनल डीलरशिप मिशेलिन स्टार शेफ विकास खन्ना ने किया बर्गनर का नया पूरा अनप्रेशर कुकर श्रृंखला का शुभारंभ