चंडीगढ़ (आरके शर्मा)
करोना महामारी के बाद से गेमिंग /हाइब्रिड एजुकेशन/वीडियो एडिटिंग की दुनिया में एकदम से काफी बदलाव देखने को मिला , युवाओं की इससे जुड़ी जरुरतों में भी चेंज आया ,इसी चेंज को पूरा करने के लिए गीगाबाइट अपने इस एक्सपीरियंस जोन में एंटरटेनमेंट, गेमिंग, कॉरपोरेट और एजुकेशन का सॉल्यूशन लेकर आया है.
भारत की अग्रणी मदर बोर्ड कंपनी गीगाबाइट के नेशनल डायरेक्टर सुनील ग्रेवाल ने बताया कि इस एक्सपीरिएंस जोन से कस्टमर्स को इंगेजिंग और इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलेगा. इससे यूजर्स को गेमिंग व वीडियो एडिटिंग के लिए हाई एन्ड कम्प्यूटर को एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा ।
अजय सपरा डायरेक्टर के 25 कम्प्यूटर, ने बताया कोरोना के बाद से कम्प्यूटर /एजुकेशन इंडस्ट्री बदल रही है. इस वजह से हाई एन्ड क्वालिटी कम्प्यूटर आज के समय की जरूरत बन गए है.
इस लॉन्च के साथ गेमिंग व वीडियो के शौकीन युवाओं को फुल एंटरटेनमेंट /गेमिंग/ एडिटिंग का सॉल्यूशन मिलेगा । गौरतलब है कि हाई एन्ड यूजर्स के लिए अपनी जरूरत के मुताबिक कंफिगरेशन का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है , यदि उन्हें पहले ही पूरा एक्सपीरिएंस मिल जाएगी तो उन्हें काफी आसानी होगी, हालांकि एक्सपेरिएंस जोन की पूरी जानकारी ऑनलाइन कम्पनी की वेबसाइट गेमएनकंप्स पर भी उपलब्ध है ।