फेस2न्यूज/चंडीगढ़
गढवाल सभा, चण्डीगढ़ आगामी 9 नवम्बर को उतराखंड राज्य की स्थापना के अवसर पर गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 चंडीगढ़ में “एक शाम-गढ़ संगीत के नाम” का आयोजन करने जा रही है, जिसमे उतराखंड के लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्र्म प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर उतराखंड की बेटी रितु बिष्ट, जिसको मेरिट के आधार पर गवर्नमेंट कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सेक्टर 32 में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश मिला है, को गढ़वाल सभा द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
सभा के महासचिव बीरेंदर सिंह कंडारी ने बताया कि संस्था का सदेव प्रयास रहता है कि गढ़समाज हितैषी कार्य किये जाएँ। संथा द्वारा समय-समय पर गढ़ संस्कृति से जुड़े आयोजन का किया जाता है। इस अवसर पर प्रधान शंकर सिंह पंवार ने बताया कि सभा द्वारा आजीवन सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है।
सभा के सांस्कृति सचिव प्यार सिंह रणावत ने बताया कि रंगा-रंग कार्यक्र्म दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा जिसमे चंडीगढ़ के स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर चंडीगढ़ में रह रहे उतराखंड के अनूप बमोला, सिविल इंजिनियर मुख्य अतिथि होंगे और दीप प्रज्वलन करेंगे।