फेस2न्यूज /कैथल/ चंडीगढ
वरिष्ठ पत्रकार रमेश गोयत जी की पूजनीय माता श्रीमती फूला देवी जी, पत्नी श्री मनी राम गोयत स्वतत्रंता सैनानी (INA) 18 दिसंबर 2024 को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर पंच तत्व में विलीन हो गयीं थी. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 29 दिसंबर 2024 (रविवार) को दोपहर 12:00 से 1:00 बजे सामूहिक भोज (प्रसाद) एवं 1:00 से 2:00 बजे श्रद्धांजली सभा का आयोजन गांव नरड़ करनाल रोड (कैथल) सरकारी स्कूल के पास में होगा.