फेस2न्यूज /चंडीगढ़
प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी संत बाबा साधु सिंह जी की याद में 49वें वार्षिक गुरमति समागम का आयोजन गुरुद्वारा श्री नानकसर साहिब, सेक्टर-28 में बीती 3 मार्च से किया जा रहा है जिसका मुख्य समारोह 9 मार्च को होगा।
इस गुरुद्वारा साहिब के संचालक बाबा गुरदेव सिंह के मुताबिक यहां रोजाना सुबह 4 बजे से सवा सात बजे तक अमृत वेले श्री आसा दी वार का व तत्पश्चात 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कीर्तन एवं श्री सुखमनी साहिब का पाठ किया जाता है जबकि सांय साढ़े 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक शाम का कीर्तन दरबार होता है।
समागम की रहनुमाई संत बाबा गुरदेव सिंह के साथ-साथ संत बाबा लक्खा सिंह नानकसर कलेरांवाले करेंगे। उन्होंने बताया कि 9 मार्च को हज़ारों की संख्या में संगत पहुंचेगी व ख़ास बात ये है कि इनके लिए लंगर भी संगत अपने घरों से बनाकर लाएगी क्योंकि नानकसर साहिब जी के गुरुद्वारों में परम्परानुसार लंगर नहीं बनता है।
9 मार्च को सुबह 10 बजे पाठों के भोग डालने के बाद खुले पंडाल में भरी दीवान सजाये जायेंगे। इसके अलावा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन भी होगा।
अंत में अटूट लंगर भी बरताया जाएगा। समागम की रहनुमाई संत बाबा गुरदेव सिंह के साथ-साथ संत बाबा लक्खा सिंह नानकसर कलेरांवाले करेंगे। उन्होंने बताया कि 9 मार्च को हज़ारों की संख्या में संगत पहुंचेगी व ख़ास बात ये है कि इनके लिए लंगर भी संगत अपने घरों से बनाकर लाएगी क्योंकि नानकसर साहिब जी के गुरुद्वारों में परम्परानुसार लंगर नहीं बनता है। यहां कोई दान पात्र (गोलक) भी नहीं होता। यहाँ का सिद्धांत है कि यहाँ मांगने का काम नहीं है, बल्कि जो सेवा करना चाहता है, वह ही आए।