-शिखा शर्मा
हिन्दी हिन्द की शान है
हिन्दी शब्दों की पहचान है
हज़ार साल पुरानी भाषा
हिन्दी भाषाओं का श्रृंगार है
खटक जाती है बात मन में
घूम लो चाहे जहां भी जग में
मातृभाषा ही बोली जाती है
भारत में हिन्दी बोलने में
भारतवासियों को शर्म क्यों आती है
हिन्दी बोलने वालों का
माखौल उड़ाया जाता है
अंग्रेजी बोलने वालों को
अथाह विद्धवान बताया जाता है
अंग्रेजी है अंतर्राष्ट्रीय भाषा
बोलो तुम चाहे मान से
हिन्दी है हमारी मातृभाषा
अपनाओ इसको सम्मान से
हम हिन्द के जाऐ हैं
हिन्दी हमारी माता है
न करो अपमान हिन्दी का
क्योंकि
अ से अक्षर की पहचान कराती
ज्ञ से ज्ञानी महान बनाती है।
Shikkha Sharma