चण्डीगढ़ : सेक्टर 29 स्थित श्री साईं धाम में 20 जुलाई दिन वीरवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। ये शिविर सांय चार बजे से रात्रि नौ बजे तक चलेगा। इससे पहले पिछले वीरवार 13 तारीख को भी यहां रक्तदान शिविर लगाया गया था जिसमें 92 यूनिट रक्त एकत्र हुआ था जबकि रक्तदान करने इच्छुक 47 लोगों को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान से मना कर दिया था।