चण्डीगढ़ :
श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर, सै. 29-ए की ओर से भागवत महापुराण का आयोजन 3 सितम्बर से किया जा रहा है जिसमें रमेश भाई शुक्ला ( लखनऊ वाले) कथा व्यास होंगे जिनके मुखारविंद से भागवत कथा प्रतिदिन सायं 5.30 बजे से होगी एवं आरती के उपरान्त भण्डारा वितरण प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे से होगा।
मंदिर के संचालक संस्था श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मण्डल के प्रधान विनोद चड्ढा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कलश यात्रा 3 सितम्बर को दोपहर 3.30 बजे शिव शक्ति मंदिर से. 30-बी से आरंभ होकर बाबा बालक नाथ मंदिर से. 29 -ए में सम्पन्न होगी।
तत्पश्चात भागवत माहात्मय, पद्मपुराण, मंगलाचरण के बारे में कथा व्यास के प्रवचन होंगे। सोमवार 04 सितम्बर को व्यास नारद संवाद, शुकदेव प्रागट्य एवम् कुंती भीष्म स्तुति, मंगलवार 05 सितम्बर को परीक्षित गृह त्याग एवं वामन अवतार, बुधवार 06 सितम्बर को बलि चरित्र, अम्बरीष चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, वीरवार 07 सितम्बर को श्री कृष्ण लीला, श्री गोवर्धन पूजा छप्पन भोग, शुक्रवार 08 सितम्बर को महारास लीला, उद्वव प्रसंग, श्री कृष्ण मथुरा एवम् रुकमणी विवाह तथा शनिवार 09 सितम्बर को सुदामा चरित्र, श्रीमद्भागवत व्यास पूजा होगी। अंतिम दिन रविवार 10 सितम्बर को सुबह 10 बजे से संकीर्तन, श्री शुकदेव विदाई एवं कथा विश्राम होगा। आरती के उपरान्त दोपहर एक बजे से अटूट भंडारा बरताया जाएगा।