ENGLISH HINDI Monday, December 23, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
केंद्र की कार बाजार एवं डीलर्स के कामकाज को इंडस्ट्री का दर्जा देने की मांग पूरी: ट्रेड सर्टिफिकेट लांच करने की तैयारी : जेएस नेयोल वाह रे संयोग- वियोग: जन्म दिन की पार्टी में तीन ने गंवाई जान, पिंजौर में तीन की हत्याश्री जैनेंद्र गुरुकुल स्कूल पंचकूला में प्रधान पद के चुनाव में मुकेश जैन बिट्टू नवकार को प्रधान पद के लिए चुना तीसरा आरपी सिंह मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 2 जनवरी से होगा शुरू चेयरमैन इलेवन की टीम ने डायरेक्टर इलेवन की टीम को पराजित कर ट्रॉफी जीती मुख्यमंत्री ने नालागढ़ विस क्षेत्र को 31 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात"आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गयानकली सोने को असली बताकर लोन दिलवाने वाला गोल्ड वांटेड मेन दिल्ली एयरपोर्ट से पंचकूला की इकनॉमिस्ट विंग ने किया गिरफ्तार
खेल

एशियाई रोलर-हॉकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत जीया ने चमकाया जीरकपुर का नाम, विधायक रंधावा ने किया सम्मानित

November 05, 2023 12:55 PM

  जे.एस. कलेर/जीरकपुर

जीरकपुर के पीरमुछाला क्षेत्र की जीया ने 18 से 28 अक्तूबर तक चीन में आयोजित 19वीं एशियाई रोलर-हॉकी चैंपियनशिप में महिला रोलर हॉकी वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कांस्य पदक जीत अपने देश, माता पिता, स्कूल के साथ साथ जीरकपुर का भी नाम रोशन किया।

जीया की जीत पर डेराबस्सी विधानसभा के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने जीया और उसके परिवार को सम्मानित करते हुए आगे भी इसी प्रकार खेलों में प्रदर्शन कर देश व क्षेत्र का नाम रोशन करते रहने का आशीर्वाद दिया। जीया भवन विद्यालय चंडीगढ़ की छात्रा है और वर्तमान में 11वीं कक्षा में है। जीया शिक्षा, खेल और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। उसे स्केटिंग का शौक है और उसने 9 साल की उम्र में स्केटिंग हॉकी खेलना शुरू की थी। उसने स्टेट, जोनल, ओपन टूर्नामेंट में पदक और ट्रॉफियां जीतीं हैं।

जिया ने बताया कि वह टीम में गोलकीपर की भूमिका निभाती है। इस दौरान विधायक रंधावा कहा कि हमें गर्व है कि हमारे शहर की बेटी ने जिरकपुर शहर और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने जीया के माता-पिता और पूरे परिवार को बधाई दी, वहीं उन्होंने अन्य खिलाड़ियों से भी अपील की युवाओं को नशे को छोड़कर खेलों से जुड़ना चाहिए और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए ऐसे पदक लाए जाने चाहिए।

रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगवाई वाली उनकी युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए प्रयासरत है, उन्होंने कामना की सरकार के ठोस प्रयासों से राज्य जल्द ही खेल के क्षेत्र में देश भर में अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा। रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने पर बड़ा जोर दिया है। इसका नतीजा यह है कि हाल ही में संपन्न एशियाई खेलों में पंजाबियों ने 19 पदक हासिल किए हैं, जो एशियाड की शुरुआत से लेकर अब तक के राज्यों में सबसे ज्यादा पदक हैं।

रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगवाई वाली उनकी युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए प्रयासरत है, उन्होंने कामना की सरकार के ठोस प्रयासों से राज्य जल्द ही खेल के क्षेत्र में देश भर में अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा। रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने पर बड़ा जोर दिया है। इसका नतीजा यह है कि हाल ही में संपन्न एशियाई खेलों में पंजाबियों ने 19 पदक हासिल किए हैं, जो एशियाड की शुरुआत से लेकर अब तक के राज्यों में सबसे ज्यादा पदक हैं।

रंधावा ने आगे कहा कि पंजाबियों को अपनी पसंद के हर क्षेत्र में जीत हासिल करने की अदम्य भावना का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते पंजाबियों ने अपनी मेहनत और लगन से दुनिया भर में अपनी काबिलियत साबित की है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और खेल ख़बरें
तीसरा आरपी सिंह मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 2 जनवरी से होगा शुरू चेयरमैन इलेवन की टीम ने डायरेक्टर इलेवन की टीम को पराजित कर ट्रॉफी जीती बीसीसीआई मैन्स अंडर -23 वनडे टूर्नामेंट के लिये चंडीगढ़ टीम रवाना यूटीसीए, चंडीगढ़ सीनियर लड़कों की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नॉकआउट चरण में प्रवेश किया सीबीपीएसए ने किया इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को सम्मानित एजी आडिट् के बैडमिटन मैं 7 मेडल के साथ शानदार जीत दीपक का ट्रिपल क्राउन 7वीं चण्डीगढ़ स्टेट गदा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 10 नवंबर से चंडीगढ़ सब जूनियर रोइंग टीम जूनियर रोइंग नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने गई सिल्वरसिटी थीम्स ने रोमांचक क्रिकेट लीग टूर्नामेंट की मेजबानी पारस को बीसीसीआई कर्नल सीके नयाडू क्रिकेट ट्रॉफी के लिए यूटीसीए, चंडीगढ़ बॉयज़ अंडर-23 टीम का कप्तान घोषित किया