चण्डीगढ़ : महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली दिशा वूमेन वेलफेयर ट्रस्ट ने सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को अगले साल महिला दिवस के मौके पर सम्मानित करने का ऐलान किया है।
दिशा वूमैन वैल्फेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष हरदीप कौर ने कहा कि कुलविंदर कौर सही मायने में पंजाब के किसान परिवार की बेटी है। कुलविंदर कौर का भाई शेर सिंह तथा माता किसान हरदीप कौर आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। उस समय फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान की टीस कुलविंदर कौर के दिल में आजतक थी। जिसका, बदला उसने लिया है।
हरदीप कौर ने कहा कि इस घटना के बाद भी कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी करके पंजाब में आतंकवाद व उग्रवाद के बारे में बोलकर समूचे पंजाबियों का अपमान किया है।