चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ में उत्तराखंड की सर्वोच्च सभा गढ़वाल सभा के चुनाव परिणाम चुनाव अधिकारी जगदीश असवाल की देखरेख में सम्पन हुए और शंख ग्रुप के पूरे पैनल ने बाजी मारी।
शंख ग्रुप की ओर से प्रधान पद के प्रत्याशी शंकर सिंह पंवार ने 3403 मतों से जीत हासिल की ।
उन्होंने गाय ग्रुप के कुंदन लाल उनियाल व त्रिशूल ग्रुप के धर्मपाल रावत को शिकस्त दी।
एसपी बमोला वरिष्ठ उप प्रधान और बिरेंदर कंडारी महासचिव चुने गए। उल्लेखनीय है कि बीती 4 अगस्त को कुल 7877 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करके सभी 3 ग्रुप के 39 प्रत्याशियों को डाले थे।