चंडीगढ़ : प्रयावर्ण की सुरक्षा और ग्लोबल वार्मिगं को कम करने के लिए एन. ए. कल्चरल सोसायटी ने लगभग चार सौ से ऊपर पौधे लगाने की मुहिम शुरू की। मौनसून की बरसात में पौधे खूब पनपते हैं। इस नेक काम में तहसीलदार खरड़ रमनदीप कौर की भी भागीदारी रही। सोसायटी की प्रैसीडैंट निखार आनंद मिढ्ढा ने चंडीगढ़ वासियों से एकजुट होकर प्रकृति की रक्षा के इस सुंदर कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
उन्होंने ये भी कहा कि जितना जरूरी पौधे लगाना है, उससे भी जरूरी है उन्की सुरक्षा करनी ताकि वह फल फूल सके।लीला आर्किड ग्रनीस और इक्कीस सैंचरी एनवार्यमैंट लिमिटिड ने एन. ए. कल्चरल सोसायटी को सहयोग देने का वचन दिया। प्रैसीडैंट निखार आनंद मिढ्ढा ने उन्का तहे दिल से धन्यवाद किया।