दीपक सिंह/पंचकूला
सेक्टर 10 के होटल प्रभातइन में ज्योतिष ज्ञान संस्थान की ओर से ज्योतिष सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की आयोजक अंकिता राजीव शर्मा थी जबकि इंदरजीत, विजय मिश्रा और एस्ट्रोलॉजर व हस्तरेखा विशेषज्ञ नवदीप मदान भी इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे.
एस्ट्रोलॉजी के इस सम्मेलन में 100 से ज्यादा एस्ट्रोलॉजर्स ने हिस्सा लिया जो देश के अलग-अलग इलाकों से आए हुए थे. सम्मेलन में लोगों की निजी समस्याओं का ज्योतिष तरीके से समाधान किया गया. ज्योतिष द्वारा लोगों की समस्याओं का निदान होने पर लोगों ने आभार प्रकट किया.
आचार्य नवदीप मदान ने कहा कि लोगों को ज्योतिष और सनातन के प्रति अपनी जागरूकता को और बढ़ाना होगा. साथ ही कहा कि ज्योतिष भी अपने आप में एक संपूर्ण विज्ञान है. जिसका लोगों को ज्ञान हासिल करके इस्तेमाल करना चाहिए ताकि उनका जीवन सुखद बने.