ENGLISH HINDI Saturday, November 23, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
पंचकूला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारियां तेज, बन रहा भव्य पंडालमुख्यमंत्री ने मंच पर बिराज गौमाता को अपने हाथों से दूध पिलाया, गायक बी प्राक ने अपने भजनों से भगतों को निहाल कियाहिमाचल भवन मामले में प्रदेश सरकार उचित कानूनी उपाय करेगी सुनिश्चितः मुख्यमंत्रीहार्ट डिजीज और कैंसर के बाद सीओपीडी दुनिया भर में तीसरा सबसे बड़ा घातक रोग : डॉ सोनलहर काम में धार्मिक जागरुकता जरूरी : श्री मन्माधव गौड़ेश्वर वैष्णव आचार्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी चंडीगढ़ -अंबाला हाइवे पर लोगों से हथियार की नोक पर लूटपाट करने में वांटेड सत्ती मुठभेड़ में काबूअब पत्रकारिता में व्यापार हावी हो गया है : अजय भारद्वाज मुख्यमंत्री ने धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सफेद पट्टी लगाने के दिए निर्देश
हरियाणा

क्या 8 अक्टूबर कांग्रेस हरियाणा में अब तक अपने सर्वश्रेष्ठ चुनावी प्रदर्शन का पिछला रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

October 06, 2024 07:31 PM

वर्ष 2019 तक हुए 13 विधानसभा आम चुनावों में कांग्रेस का सर्वाधिक वोट प्रतिशत वर्ष 1972 में 47% रहा जबकि सीटों की दृष्टि से पार्टी ने सबसे अधिक 67 सीटें वर्ष 2005 में जीतीं, तीन वि.स. आम चुनावों वर्ष 1967, 1968 और 2005 में प्रदेश भर में किसी कांग्रेस उम्मीदवार की नहीं हुई थी ज़मानत जब्त -- एडवोकेट हेमंत

 फेस2न्यूज/चंडीगढ़

शनिवार 5 अक्टूबर को हरियाणा प्रदेश की सभी 90 वि.स. सीटों पर मतदान सम्पन्न होने के बाद अब सारी निगाहें मंगलवार 8 अक्टूबर को निर्धारित मतगणना के दिन पर टिक गई हैं. जहाँ तक मतदान पश्चात विभिन्न न्यूज़ चैनल्स और चुनाव एजेंसियों आदि द्वारा सार्वजनिक किये गये एग्जिट पोल्स के नतीजों का विषय है, तो लगभग सभी द्वारा नई गठित होने वाली 15वी हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से कांग्रेस पार्टी को औसतन 50 से 55 सीटें अर्थात स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.

इसी बीच पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट एडवोकेट एवं राजनीतिक-चुनावी विश्लेषक हेमंत कुमार (9416887788) ने बताया कि 58 वर्ष पूर्व 1 नवम्बर, 1966 को तत्कालीन संयुक्त पंजाब से अलग कर हरियाणा को देश के नए राज्य का दर्जा मिलने के बाद आज तक मौजूदा विधानसभा चुनाव को मिलाकर कुल 14 आम चुनाव हुए है.

पिछले सभी चुनावों अर्थात फरवरी, 1967 और अक्टूबर, 2019 के मध्य हुए 13 आम चुनावों में कांग्रेस पार्टी का वोट प्रतिशत के तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वोट प्रतिशत के तौर पर वर्ष 1972 आम चुनाव में 46.91% रहा था जिसमें तत्कालीन 81 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस को 52 सीटें प्राप्त हुई थीं हालांकि 1 सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की ज़मानत जब्त हुई थी.

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट एडवोकेट एवं राजनीतिक-चुनावी विश्लेषक हेमंत कुमार (9416887788) ने बताया कि 58 वर्ष पूर्व 1 नवम्बर, 1966 को तत्कालीन संयुक्त पंजाब से अलग कर हरियाणा को देश के नए राज्य का दर्जा मिलने के बाद आज तक मौजूदा विधानसभा चुनाव को मिलाकर कुल 14 आम चुनाव हुए है.पिछले सभी चुनावों अर्थात फरवरी, 1967 और अक्टूबर, 2019 के मध्य हुए 13 आम चुनावों में कांग्रेस पार्टी का वोट प्रतिशत के तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वोट प्रतिशत के तौर पर वर्ष 1972 आम चुनाव में 46.91% रहा था जिसमें तत्कालीन 81 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस को 52 सीटें प्राप्त हुई थीं हालांकि 1 सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की ज़मानत जब्त हुई थी.

वहीं जहाँ तक कांग्रेस पार्टी द्वारा अब तक विधानसभा आम चुनाव में सर्वाधिक सीटें जीतने का विषय है, तो इस दृष्टि से पार्टी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वर्ष 2005 आम चुनाव में रहा जब पार्टी को 67 सीटें प्राप्त हुई एवं उसका प्रदेश भर में वोट प्रतिशत 42.46 % रहा था एवं यहीं नहीं उस चुनाव में किसी भी वि.स. सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की ज़मानत जब्त नहीं हुई थी.

हेमंत ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के चुनावी इतिहास में आज तक वर्ष 2005 आम चुनाव के अलावा केवल दो बार वर्ष 1967 और 1968 के वि.स. आम चुनावों में ऐसा हुआ था जब कांगेस पार्टी के एक भी उम्मीदवार की प्रदेश भर में ज़मानत जब्त नहीं हुई थी. वर्ष 1967,में हरियाणा प्रदेश के पहले वि.स. आम चुनाव में जिसमें तत्कालीन 81 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस को 48 सीटें प्राप्त हुई थीं जबकि उसका वोट प्रतिशत 41.33 रहा. इसी प्रकार उसके अगले वर्ष 1968 में दूसरे वि.स. आम चुनाव में कांग्रेस के एक बार फिर 48 सीटें जीती जबकि इस बार उसका वोट प्रतिशत 43.83% रहा था. 

वहीं जहाँ तक कांग्रेस पार्टी को गत 13 वि.स. आम चुनावों में सबसे कम प्राप्त हुए वोट प्रतिशत और सीटों का विषय है, तो वर्ष 1977 विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस, जिसने 90 में से 83 सीटों पर चुनाव लड़ा था, को मात्र 3 सीटें एवं प्रदेश भर में 17.15% वोट मिले थे. उस चुनाव में कांग्रेस के 38 उम्मीदवारों की प्रदेश भर में ज़मानत जब्त हो गई थी. हेमंत ने बताया कि रोचक बात यह है कि बेशक उस चुनाव में जनता पार्टी ने प्रदेश में 90 सीटों पर चुनाव लड़कर रिकॉर्ड 75 सीटें जीती परन्तु उसके 3 उम्मीदवारों की भी ज़मानत जब्त हुई थी.

हेमंत ने चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के आधार पर बताया कि जहाँ तक 1987 वि.स. आम चुनाव का विषय है, जिसमें कांग्रेस पार्टी को राज्य भर में 90 में से केवल 5 सीटों ही मिली थी हालांकि उसे प्रदेश में 29.18% वोट प्राप्त हुए थे. उस चुनाव में कांग्रेस के केवल 8 प्रत्याशियों की ही ज़मानत जब्त हुई थी. उस चुनाव में देवी लाल को लोकदल-भाजपा गठबंधन और गैर-कांग्रेसी पार्टियों के गठबंधन ने बेशक 90 में से 85 जीतीं परन्तु लोकदल के 5 और भाजपा के 3 उम्मीदवारों को भी अपनी ज़मानत राशि गंवानी पड़ी थी.

हेमंत ने आगे बताया कि वर्ष 1982 प्रदेश के पांचवें वि.स. आम चुनाव में कांग्रेस को 90 में हालांकि 36 सीटें प्राप्त हुई थी एवं उसका वोट प्रतिशत 37.58 % रहा था एवं प्रदेश भर में कांग्रेस के केवल एक उम्मीदवार की ज़मानत जब्त हुई थी. वर्ष 1991 प्रदेश के सातवें वि.स. आम चुनाव में कांग्रेस को 90 में हालांकि 51 सीटें प्राप्त हुई थी एवं उसका वोट प्रतिशत 33.73 % रहा था हालांकि राज्य में कांग्रेस के 11 प्रत्याशियों ने अपनी ज़मानत राशी गँवाई.

इसी प्रकार प्रदेश के आठवें वि.स. चुनाव में वर्ष 1996 में कांग्रेस को 90 में हालांकि 9 सीटें प्राप्त हुई थी एवं उसका वोट प्रतिशत 20.82 % रहा था एवं प्रदेश भर में कांग्रेस के 35 उम्मीदवारों की ज़मानत जब्त हुई थी. उसके बाद वर्ष 2000 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को

90 में 21 सीटें प्राप्त हुई थी एवं उसका वोट प्रतिशत 31.22 % रहा था हालांकि प्रदेश भर में 18 कांगेस प्रत्याशियों ने अपनी ज़मानत राशी गँवा दी.

वर्ष 2009 आम चुनाव में कांग्रेस को 90 में हालांकि 40 सीटें प्राप्त हुई थी एवं उसका वोट प्रतिशत 35.08 % रहा था एवं प्रदेश भर में कांग्रेस के 3 उम्मीदवारों की ज़मानत जब्त हुई थी. उसके बाद वर्ष 2014 में कांग्रेस को 90 में से 15 सीटें मिली हालांकि 37 पार्टी उम्मीदवारों ने अपनी ज़मानत राशी गँवाई. उस चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 20.58 % रहा. पाँच वर्ष पूर्व अक्टूबर, 2019 में कांग्रेस को 90 में हालांकि 31 सीटें प्राप्त हुई थी एवं उसका वोट प्रतिशत 28.08 % रहा था एवं प्रदेश भर में कांग्रेस के 27 उम्मीदवारों की ज़मानत जब्त हुई थी.

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
अब पत्रकारिता में व्यापार हावी हो गया है : अजय भारद्वाज मुख्यमंत्री ने धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सफेद पट्टी लगाने के दिए निर्देश राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मुख्यमंत्री ने की पत्रकारों को मेडिकल कैशलेस की सुविधा प्रदान करने की घोषणा गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर किया गया : मुख्यमंत्री भाजपा शासित हरियाणा में आज भी मुख्यमंत्री, मंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, नेता-प्रतिपक्ष के वेतन-भत्तों पर इनकम-टैक्स का सरकारी खजाने से हो रहा भुगतान इंग्लैंड और केन्या में भी हरियाणवी संस्कृति की रही धूम, मुख्यमंत्री ने दी बधाई हरियाणा सरकार ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के अध्यक्षों की अधिसूचना की जारी राजभवन में हरियाणा दिवस की धूम, कलाकारों को पांच लाख का पुरस्कार नवगठित 15वीं हरियाणा विधानसभा के प्रथम सत्र को राज्यपाल के अभिभाषण के बिना अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना संसदीय परंपराओं के अनुकूल नहीं हरियाणा के अधिकांश नव-निर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के साथ साथ प्रतिज्ञान भी किए जाने पर राष्ट्रपति, राज्यपाल, विधानसभाध्यक्ष को भेजा ज्ञापन