ENGLISH HINDI Thursday, January 23, 2025
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
नच उठेया, नच उठेया, जिंदड़ी दा तुम्बा नच उठेया...हिमाचल के वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर को यूएसए की यूनिवर्सिटी से मानद उपाधिसेवा भारती ने हरित कुम्भ अभियान के तहत हजारों थैले, थालियां और गिलास विधिवत पूजन करके प्रयागराज भेजे राष्ट्रीय पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीमती गीता अग्रवाल सर्वसम्मति से बनीं महासचिववनवासी कल्याण आश्रम पंजाब ने मनाया लोहड़ी उत्सव स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा देवी मेमोरियल सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा संस्करण 23 जनवरी से डेराबस्सी में भारतीय जीवन बीमा निगम, सेक्टर-2, पंचकुला कार्यालय के नए एजेंट प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे जे.पी.एस. बजाजपिंजौर की कामधेनु गौशाला में बायो गैस प्लांट के ट्रायल में हवन पूजन
धर्म

मुख्यमंत्री ने मंच पर बिराज गौमाता को अपने हाथों से दूध पिलाया, गायक बी प्राक ने अपने भजनों से भगतों को निहाल किया

November 20, 2024 09:22 PM

पंचकूला (हरियाणा) के सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में वृंदावन के श्रीमद माधवगोविंदेश्वर वैष्णवाचार्य पूज्यपाद श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में चल रही ब्रज रस कथा के तीसरे दिन के प्रवचन में महाराज ने भगवान कृष्ण और राधा की दिव्य कथाओं में से धेनू (गाय) का महत्व समझाया।

कथा के दौरान महाराज जी ने बताया कि हमारे जीवन में धेनु का बहुत सम्मान है, जो पालन-पोषण, देखभाल, निस्वार्थता और समृद्धि का प्रतीक है। महाराज जी ने बताया कि श्री कृष्ण जी 5 वर्ष की छोटी सी उम्र से ही वृंदावन के हरे-भरे चरागाहों में प्रेमपूर्वक गाय चराते थे, जो मानवता और प्रकृति के बीच सामंजस्य का प्रतीक है।
गायों के साथ उनका बंधन पूरे जीवन में कृतज्ञता, करुणा और सुरक्षा के गुणों की शिक्षा देता है। श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज के प्रवचन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि धेनु न केवल प्रचुरता का प्रतीक है, बल्कि एक आध्यात्मिक मार्गदर्शक भी है जो हमें सादगी, भक्ति और शाश्वत के साथ एकता की ओर ले जाती है।

बृज रस कथा के तीसरे दिन आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कार्यक्रम में अपनी हाजरी लगवाई और कथा का आनंद माना। इस मौके पर महाराज जी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भव्य स्वागत किया और कहा कि आज हमारे मंच पर गौमाता विराजमान है।

 इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक बी प्राक भी कथा सुनने पहुंचे और राधा का नाम जपा। इस दौरान उन्होंने राधा नाम से भजन गाए और कीर्तन किया। उन्होंने एक भजन श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज को समर्पित किया। गुजरात के इंडियन गायक कीर्तिदान गढ़वी ने भी कार्यक्रम में अपनी हाजरी लगवाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंच पर बिराज गौमाता को अपने हाथों से दूध पिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत बड़ा दिन है कि यहां ब्रज रस का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा उन्हें यहां आकर बहुत खुशी और शांति का अनुभव हुआ है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बंतो कटारिया, मोहन लाल बड़ोली, भाजपा, प्रदेश अध्य्क्ष, पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता और आए हुए मेहमानों का स्वागत किया।

श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज के चर्चे देश विदेश तक है। हमारे देश में आध्यात्मिकता की कमी है और ऐसे धार्मिक आयोजन और संत महात्मा ही इसको पूरा कर सकते है। हमारी सरकार ऐसे कार्यक्रम करवाती रहती है और इसके लिए हमारी सरकार ने योजनाएं चलाई है। गीता जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम करवाते है।

हमारी सरकार गौमाता के लिए 40 करोड़ की जगह 400 करोड़ रुपए दिए है। राज्य में बहुत गौशाला बन रही है, जिनमें पशुपालन विभाग से डॉक्टर भी बैठ रहे है। उन्होंने कहा कि पहले 100 गौशाला थी, लेकिन अब 500 से उपर है। हरियाणा सरकार ने गौसेवा पर करोड़ों रुपए खर्च किए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी व्यक्ति गौशाला में पैसा देता है, वह टैक्स रिबेट भी ले सकता है।

आज के इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक बी प्राक भी कथा सुनने पहुंचे और राधा का नाम जपा। इस दौरान उन्होंने राधा नाम से भजन गाए और कीर्तन किया। उन्होंने एक भजन श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज को समर्पित किया। आज गुजरात के इंडियन गायक कीर्तिदान गढ़वी ने भी कार्यक्रम में अपनी हाजरी लगवाई।

कार्यक्रम के आयोजक हर्ष शर्मा और रजनीश शर्मा ने बताया कि यह उत्साहवर्धक कार्यक्रम 22 नवंबर 2024 तक जारी रहेगा। उन्होंने लोगों को बाकी बचे दो दिन इस ब्रज रस कथा में आकर कथा का आनंद मानने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि इस कार्यक्रम मुफ्त एंट्री है, कोई पास आदि की जरूरत नहीं है।

इस कार्यक्रम में श्री राधे कृपा परिवार ट्रस्ट पंचकूला, श्री राधा संकीर्तन मंडल पंचकूला, पवार परिवार, सुरेश, कविता यादव और वैजयंती सेवा संस्था ट्रस्ट वृंदावन का भी भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर सुनील शर्मा, सुमित शर्मा, अनिल थापर, राकेश गुप्ता, नेमचंद और रौशन लाल भी उपस्थित रहे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और धर्म ख़बरें
तुलसी दिवस के साथ शुरू हो जाएगा साईं उत्सव, 1 जनवरी को मचेगी धूम, बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक बाबा का करेंगे गुणगान महालक्ष्मी वरदान दिवसः अग्रवाल समुदाय के शक्तिपीठ तीर्थ स्थल अग्रोहा में चौथा 18 कुंडीय महायज्ञ 11 दिसंबर से छल्ला मेरे साईं दा, नाम साईं दा... कोई शास्त्र आपको पूजा पाठ नहीं सिखाता, जीना सिखाता है: जया किशोरी पंचकूला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारियां तेज, बन रहा भव्य पंडाल हर काम में धार्मिक जागरुकता जरूरी : श्री मन्माधव गौड़ेश्वर वैष्णव आचार्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी तिरुपति मंदिर के प्रसाद की जांच तक वितरण बंद किया जाए: लक्ष्मीकांता चावला श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में धूमधाम से मनाई गई राधा अष्टमी चंडीगढ़ के मठ मंदिर की झांकियां बनी आकर्षण का केन्द्र रक्षाबंधन पर 32 फुट के वीर हनुमान जी को बांधी सवा 11 फीट से अधिक लंबी इको फ्रेंडली राखी