सिरसा, फेस2न्यूज:
30 जनवरी को प्रातः 9 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। अनाज मंडी स्थित गांधी पार्क में गुरूवार को होने वाले इस कार्यक्रम में जीआरजी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी सर्वधर्म प्रार्थना का वाचन करेंगे तथा बापू के प्रिय भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी। जानकारी देते हुए दलाल एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रेम कंदोई ने बताया इस अवसर पर जिला भर से बड़ी संख्या में बापू में आस्था रखने वाले लोग अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।