सिरसा, फेस2न्यूज:
हिंदी साहित्य एवं भारतीय संगीत के संवर्धन को समर्पित श्री युवक साहित्य सदन सिरसा द्वारा 2 फरवरी 2025 को सायं 4 बजे श्री युवक साहित्य सदन, जनता भवन सिरसा में बसंत पंचमी मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है।
मुशायरे में जेजेपी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री राधेश्याम शर्मा मुख्य अतिथि होगें जबकि समाजसेवी श्रीमती अंजू डूमरा, पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इन्नर व्हील 309 अध्यक्षता करेंगे।
फरीदकोट से श्री विजय विवेक, पटियाला से श्री अमरदीप सिंह अमर तथा संभल से श्री अमीर इमाम आमंत्रित शायर चार चांद लगाएंगे।