शॉर्ट फिल्म सुंदरवन की सुंदरी का गाना 'फ्लिप' सोशल मीडिया पर काफी व्यूज बटोर रहा है। लघु फिल्म का निर्देशन अपनी फिल्म पाखी के लिए प्रसिद्ध सचिन गुप्ता ने किया है।
गाने की लोकप्रियता ने नवोदित मुख्य अभिनेताओं को बहुत उत्साहित कर दिया है। अपनी दमदार आवाज के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता शिवम सिन्हा गाने में सत्तर के दशक के हीरो लुक में धमाल मचा रहे हैं और स्क्रीन पर उनकी दमदार मौजूदगी साफ नजर आ रही है.
रीवा अरोड़ा के साथ अभिषेक चव्हाण की जोड़ी काफी फ्रेश नजर आ रही है और अभिषेक अपने मासूम लुक से लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय होने वाली है. हिमांशु गोयल में एक परिपक्व अभिनेता की छवि दिखती है और जाहिर है कि हिमांशु जल्द ही बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाएंगे और सिनेमा में खूब नाम कमाएंगे.
गाने को शायरा ने लिखा है और शिवांग और ऋषित ने गाया है। दर्शक इस शॉर्ट फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म चिलसाग पिक्चर्स के बैनर तले बनी है।