चंडीगढ़ : इंडियन अप्सरा लिटिल एंजेल्स सीनियर 2023 के विनर रहे कनिका, यादवी नंदा और जीनत!एन ए कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के सेलिब्रिटी गेस्ट रहे गुलशन ग्रोवर! यह कर कार्यक्रम चंडीगढ़ की रानी लक्ष्मीबाई ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ!
इस कार्यक्रम की चीफ गेस्ट रहे,सारा जुनेजा और संजीव जुनेजा!निखार आनंद मिड्ढा की कोरियोग्राफी ने सभी को अचंभित कर दिया!सोसाइटी को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे क्राउन होल्डर सुपरना बर्मन, क्रॉउन होल्डर शैली तनेजा, क्रॉउन होल्डर अनीता मिड्ढा. फॉर चैरिटी का हिस्सा बने डॉक्टर रिचा रंजन,दीपिका बाहरी, डॉक्टर रोमिका वडेरा ,रूप शिखा, डॉक्टर प्रतिभा ,नीलम ,किरण झंडू ,डॉक्टर संतोष शर्मा, सोनीमां सत्य,गरिमा खूंगर ,वीना,और अन्य