ENGLISH HINDI Saturday, November 23, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
पंचकूला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारियां तेज, बन रहा भव्य पंडालमुख्यमंत्री ने मंच पर बिराज गौमाता को अपने हाथों से दूध पिलाया, गायक बी प्राक ने अपने भजनों से भगतों को निहाल कियाहिमाचल भवन मामले में प्रदेश सरकार उचित कानूनी उपाय करेगी सुनिश्चितः मुख्यमंत्रीहार्ट डिजीज और कैंसर के बाद सीओपीडी दुनिया भर में तीसरा सबसे बड़ा घातक रोग : डॉ सोनलहर काम में धार्मिक जागरुकता जरूरी : श्री मन्माधव गौड़ेश्वर वैष्णव आचार्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी चंडीगढ़ -अंबाला हाइवे पर लोगों से हथियार की नोक पर लूटपाट करने में वांटेड सत्ती मुठभेड़ में काबूअब पत्रकारिता में व्यापार हावी हो गया है : अजय भारद्वाज मुख्यमंत्री ने धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सफेद पट्टी लगाने के दिए निर्देश
राष्ट्रीय

दवाओं के दुरुपयोग से साधारण संक्रमण हो रहे लाइलाज

November 19, 2023 02:22 PM

अत्यंत आवश्यक है कि न सिर्फ़ मानव स्वास्थ्य में बल्कि सभी वर्गों में दवाओं के अनुचित, अनावश्यक या दुरुपयोग पर पूर्ण रोक लगे जिससे कि रोगाणुरोधी प्रतिरोध पर अंकुश लग सके।

जो दवाएँ हमें रोग या पीड़ा से बचाती हैं और अक्सर जीवनरक्षक होती हैं, यदि हम उनका दुरुपयोग करेंगे तो वह रोग उत्पन्न करने वाले कीटाणु पर असर नहीं करेंगी और रोग लाइलाज तक हो सकता है। यदि दवाएँ बेअसर हो जायेंगी तो ऐसे में, रोग के उपचार के लिए नयी दवा चाहिए होगी, और यदि नई दवा नहीं है तो रोग लाइलाज हो सकता है। अनेक ऐसे गंभीर और साधारण संक्रमण हैं जिनका इलाज मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि दवाओं का दुरुपयोग हो रहा है।
एक नयी दवा को शोध से रोगग्रस्त इंसान के उपचार तक पहुँचने में सालों लग जाते हैं और अत्यधिक व्यय भी होता है। लापरवाही से हो रहे अनुचित दवाओं के दुरुपयोग के कारण, हम प्रभावकारी दवाओं को क्यों खो देना चाहते हैं?
रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एंटीमाइक्रोबायल रेजिस्टेंस) के कारण दुनिया में 50 लाख से अधिक लोग एक साल में मृत होते हैं। विश्व बैंक की 2017 रिपोर्ट के अनुसार, यदि दवा प्रतिरोधकता पर अंकुश नहीं लगाया गया तो 2050 तक इससे हर साल रुपये 1200 खरब तक का आर्थिक नुक़सान होगा। विश्व बैंक का आँकलन है कि 2030 तक दवा प्रतिरोधकता के करण लगभग 3 करोड़ अधिक लोग ग़रीबी में धँसेंगे।
अपनी आप-बीती साझा करते हुए वनेसा कार्टर ने बताया कि कैसे रोगाणुरोधी प्रतिरोध ने उनके पूरे जीवन की दिशा ही बदल दी। रोगाणुरोधी प्रतिरोध से जूझने में उनके कम-से-कम 10 साल चले गये। अब वह बहादुरी से रोगाणुरोधी प्रतिरोध के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान में प्रयासरत हैं।
2004 में वह 25 साल की थीं जब दक्षिण अफ़्रीका में वह एक भयानक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गयीं थीं। उनको सड़क के किनारे ही जीवन रक्षक प्राथमिक उपचार दिया गया, लाइफ सपोर्ट पर रखा गया, चेहरे पर अनेक फ्रैक्चर थे, और एक आँख तक हमेशा के लिए चली गई थी। सर में गंभीर चोट थी, पेल्विस की हड्डी टूट गई थी, और रीढ़ को भी चोट लगी थी। चेहरे पर सबसे गंभीर चोटें थीं जिनसे उभरने में उनको 10 साल लग गये थे। अनेक आपरेशन के बाद उनको अनेक इंप्लांट लगे थे।
इस दुर्घटना के छह साल बाद, वह अस्पताल से विदा हुईं। एक दिन बाज़ार में उनको महसूस हुआ कि चेहरे पर नमी है। जब आईने में चेहरा देखा तो पूरा चेहरे पर नमी नहीं, मवाद था। तुरंत उनको अस्पताल की आकस्मक सेवा में भर्ती किया गया क्योंकि चेहरे में इंप्लांट के पास गंभीर संक्रमण हो गया था। अनेक आपरेशन पर आपरेशन हुए, अनेक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उनका इलाज किया, और अंततः उनको रोगाणुरोधी प्रतिरोधक एमआरएसए संक्रमण निकला - जिसका इलाज दवा प्रतिरोधकता के कारण बहुत जटिल हो गया था - आम दवाएँ बेअसर थीं।
एक साल तक उनके सभी आपरेशन स्थगित किए गए क्योंकि उनपर एंटीबायोटिक काम ही नहीं कर रही थी। उनको अपना चेहरा छुपाना पड़ रहा था क्योंकि वह नक़ली आँख तक नहीं लगा पा रही थीं। वह अपने बच्चे को स्कूल से लेने भी नहीं जा सकती थीं क्योंकि अन्य बच्चे उनको देख के डर जाते थे।
वेनेसा कार्टर ने बताया कि उनकी लगभग सेप्सिस के कारण मृत्यु होते होते बची और अब वह ठीक तो हैं परंतु सारी उम्र शारीरिक विकृति और बिगड़े हुए चेहरे के साथ जीवित रहेंगी - इसके लिए कुछ हद तक दुर्घटना ज़िम्मेदार है परंतु काफ़ी हद तक एमआरएसए संक्रमण ज़िम्मेदार है जिसके इलाज के लिए कोई दवा सालों तक काम ही नहीं कर रही थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ फ़िलिप मैथ्यू ने एंटीमाइक्रोबायल रेजिस्टेंस पर तीसरे वैश्विक मीडिया फोरम में कहा कि दवाओं के दुरुपयोग के कारण, रोग उत्पन्न करने वाले कीटाणु, प्रतिरोधकता विकसित कर लेते हैं, और दवाओं को बेअसर करते हैं। दवा प्रतिरोधकता की स्थिति उत्पन्न होने पर रोग का इलाज अधिक जटिल या असंभव तक हो सकता है। साधारण से रोग जिनका पक्का इलाज मुमकिन है वह तक लाइलाज हो सकते हैं। इसको एंटीमाइक्रोबायल रेजिस्टेंस या रोगाणुरोधी प्रतिरोध कहते हैं। दवाओं का अनुचित और अनावश्यक दुरुपयोग सिर्फ़ मानव स्वास्थ्य में ही नहीं हो रहा है, बल्कि पशु स्वास्थ्य और पशु पालन, कृषि और खाद्य वर्ग, में भी दवाओं का दुरुपयोग हो रहा है।
इसीलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि न सिर्फ़ मानव स्वास्थ्य में बल्कि सभी वर्गों में दवाओं के अनुचित, अनावश्यक या दुरुपयोग पर पूर्ण रोक लगे जिससे कि रोगाणुरोधी प्रतिरोध पर अंकुश लग सके। मुख्यत: मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ, पशु स्वास्थ्य और पशु पालन, कृषि और खाद्य, और पर्यावरण से जुड़े वर्गों को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी स्तर पर और किसी भी रूप में, दवाओं का अनुचित, अनावयश्यक या दुरुपयोग नहीं हो। इस व्यापक अन्तर-वर्गीय प्रयास को ‘वन हेल्थ’ भी कहते हैं।
संयुक्त राष्ट्र की कृषि और खाद्य संस्था के इमैनुएल क़ाबली ने कहा कि कृषि और खाद्य प्रणाली में हर स्तर पर, दवाओं के अनुचित, अनावश्यक या दुरुपयोग पर रोक लगाना सर्व हितकारी है। खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए दवाओं का अनावश्यक, अनुचित या दुरुपयोग को जायज़ नहीं ठहराया जा सकता है। उनका मानना है कि कृषि संबंधित जैव विविधिता और पारिस्थितिक तंत्र को नाश होने के कारण भी दवाओं का अनावश्यक, अनुचित या दुरुपयोग बढ़ा है। इसके कारण रोग उत्पन्न करने वाले कीटाणु दवा प्रतिरोधक हो रहे हैं। पशु पालन हो या कृषि से जुड़ा क्षेत्र, हर जगह दवाओं का उचित और आवश्यक उपयोग ही हो और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
वर्ल्ड ऑर्गेनाइज़ेशन फॉर एनिमल हेल्थ (पशु स्वास्थ्य के लिए वैश्विक संस्था) की हेवियर यूजरोस मार्कोज़ का कहना है कि पशुपालन में संक्रमण नियंत्रण असंतोषजनक होने पर, दवाओं का अत्यधिक अनावश्यक, अनुचित दुरुपयोग होता आया है जो पूर्णत: ग़लत है। सर्वप्रथम तो पशुपालन में संक्रमण नियंत्रण संतोषजनक होना चाहिए।
युगांडा की पर्यावरण राज्य मंत्री सुश्री बीट्रिस ने कहा कि रोगाणुरोधी प्रतिरोध की सबसे अधिक मार, वैश्विक दक्षिण के देश झेल रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के फ़िलिप मैथ्यू ने कहा कि रोगाणुरोधी प्रतिरोध को 'शांत महामारी' कहना सही नहीं है क्योंकि उसके कारण ५० लाख से अधिक लोग हर साल मृत हो रहे हैं। वैश्विक जन स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक रोगाणुरोधी प्रतिरोध है।

शोभा शुक्ला, बॉबी रमाकांत - सीएनएस

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और राष्ट्रीय ख़बरें
सूचना आयोग की गर्दन उपभोक्ता आयोग के हाथ, यू पी सूचना आयोग को राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग से कारण बताओ नोटिस महाराष्ट्र से आई नेत्रहीनों ने बीएसएफ संग भारत पाक सरहद पर मनाया भैया दूज का पर्व किसने की थी पहली छठ पूजा? छठ पर्व के रीति- रिवाजों की पूरी जानकारी साझा कर रहे हैं समाज सेवी हेमंत किंगर चण्डीगढ़ समेत इस वर्ष दिवाली त्यौहारों पर 4.25 लाख करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान चुनावी बॉन्ड के जरिए जबरन वसूली : मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के खिलाफ एफआईआर संस्कृत के विद्वान पंडित साधु राम शास्त्री की पुण्यतिथि पर देश के विभिन्न प्रातों से आए शिष्यों ने नमन किया गठिया रोग: कारण, उपचार और मनोवैज्ञानिक समर्थन लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने दक्षिण पश्चिमी कमान, जयपुर की कमान छोड़ी बिहार का सुशासन- खगड़िया एवं परबत्ता पुलिस बैंकिंग फ्रॉड की एक शिकायत पर डेढ़ माह से चुप है, क्यों? एसवाईएल के मुद्दे पर बोले नायब सिंह, कहा पंजाब हमारा बड़ा भाई, बड़े भाई का फर्ज है कि वो छोटे भाई को निराश न करे