पंचकूला: हल्का पंचकूला के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय गौतम का कहना है कि प्रदेश में भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार और नागरिकों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है इसी वजह से हरियाणा बेरोजगारी के और अपराध में पूरे देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है।
आज प्रदेश का युवा भर्ती घोटालों के खिलाफ नौकरी की मांग, और व्यापारी सुरक्षा मांग के लिए आंदोलन कर रहे हैं बढ़ते अपराध के खिलाफ हिसार के व्यापारियों ने बंद भी बुलाया है।
इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है वह तो सिर्फ और सिर्फ फर्जी घोषणा करने में लगी हुई है क्योंकि भाजपा को हार का डर सता रहा है.
गौतम का कहना है कि प्रदेश में पिछले काफी समय से सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं लेकिन सरकार उन पर पक्की भर्ती करने की बजाय कौशल रोजगार निगम के जरिए पदों को भरने में लगी है कौशल रोजगार निगम में कर्मियों के साथ बेहद शोषण हो रहा है अब उनके वेतन में मामूली सी बढ़ोतरी करके भाजपा उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही है ।
गौतम का कहना है कि प्रदेश में पिछले काफी समय से सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं लेकिन सरकार उन पर पक्की भर्ती करने की बजाय कौशल रोजगार निगम के जरिए पदों को भरने में लगी है कौशल रोजगार निगम में कर्मियों के साथ बेहद शोषण हो रहा है अब उनके वेतन में मामूली सी बढ़ोतरी करके भाजपा उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही है क्योंकि कौशल कर्मियों को मुश्किल से 15 से 18 हजार रुपए महीना वेतन मिलता है इसमें मामूली सी बढ़ोतरी कर्मियों के साथ बड़ा मजाक है।