ENGLISH HINDI Sunday, September 08, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
"वृक्ष सुरक्षित मानव रक्षित 'भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में किया बदलावडेराबस्सी के समगोली में पुरानी रंजिश को लेकर देर रात चली गोली, एक गिरफ्तार, दूसरों की तलाश, मौके से गोलियों के खोल मिलेमाजरा गोगा माँड़ी में सजा भव्य जाहरवीर का दरबार: बृज मोहन भक्तचावल की सही समय पर लिफ्टिंग न होने से उत्तरी हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन के राइस मिलर्स को रोजाना लग रहा लाखों का चूना : विशाल अरोड़ाडेराबस्सी आर्किटेक्ट एसोसिएशन के प्रधान बने तेजिंदर कपिलहरियाणा बनने के बाद पहली बार सिख समाज ने एकजुट होकर अपनी हस्ती कायम करने की पहल की : प्रीतपाल सिंह पन्नुज्यातिष सम्मेलन में किया समस्याओं का निदान, विख्यात ज्योतिषविद नवदीप मदान सम्मानित
चंडीगढ़

ब्राह्मण समुदाय को निशाना बनाने पर शहर के वकीलों ने केआरके के खिलाफ एसएसपी को शिकायत दी

July 25, 2024 08:05 PM

 चण्डीगढ़ : शहर के वकीलों ने फ्लॉप एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल आर खान के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग की है। एसएसपी को दी गई शिकायत में वकीलों ने आरोप लगाया है कि केआरके ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समुदाय को निशाना बनाते हुए पोस्ट किया है।

पूर्व बार काउंसिल चेयरमैन एडवोकेट लेखराज शर्मा, एडवोकेट अजय शर्मा, एडवोकेट चंदन शर्मा उपाध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, एडवोकेट रजत वर्मा, एडवोकेट शिवम सचदेवा, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, एडवोकेट अभिकांत वत्स, एडवोकेट शर्मा राज कुमार के मुताबिक कमाल आर. खान ने 'एक्स' पर अपनी पोस्ट के जरिए झूठी और अपमानजनक जानकारी फैलाई है जिससे सांप्रदायिक द्वेष को बढ़ावा मिलने और देश में धार्मिक समुदायों के बीच शांति भंग होने की संभावना है।

कमाल आर खान द्वारा की गई पोस्ट में ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी और निराधार आरोप शामिल हैं, जिसमें ब्राह्मणों को कपटी और अविश्वसनीय बताया गया है. खान जैसे सार्वजनिक व्यक्ति का ऐसा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार न केवल अनैतिक है, बल्कि गैरकानूनी भी है. हमारे समाज में सांप्रदायिक संबंधों की संवेदनशीलता को देखते हुए, इस तरह की झूठी अफवाहों और घृणित सामग्री के प्रसार के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। कमाल आर खान की पोस्ट से स्पष्ट है कि उनके इरादे दुर्भावनापूर्ण हैं और अशांति पैदा करने के उद्देश्य से हैं।

  
कमाल आर खान द्वारा की गई पोस्ट में ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी और निराधार आरोप शामिल हैं, जिसमें ब्राह्मणों को कपटी और अविश्वसनीय बताया गया है. खान जैसे सार्वजनिक व्यक्ति का ऐसा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार न केवल अनैतिक है, बल्कि गैरकानूनी भी है. हमारे समाज में सांप्रदायिक संबंधों की संवेदनशीलता को देखते हुए, इस तरह की झूठी अफवाहों और घृणित सामग्री के प्रसार के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। कमाल आर खान की पोस्ट से स्पष्ट है कि उनके इरादे दुर्भावनापूर्ण हैं और अशांति पैदा करने के उद्देश्य से हैं।

एडवोकेट लेखराज शर्मा, एडवोकेट अजय शर्मा, एडवोकेट चंदन शर्मा उपाध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, एडवोकेट रजत वर्मा, एडवोकेट शिवम सचदेवा, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, एडवोकेट अभिकांत वत्स, एडवोकेट शर्मा राज कुमार और अन्य के नेतृत्व में वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी कँवरदीप कौर से आग्रह किया कि केआरके ने इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000, विशेष रूप से धारा 66 ए (जो संचार सेवाओं के माध्यम से आपत्तिजनक संदेशों से संबंधित है) और धारा 67 (जो इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करने से संबंधित है) के प्रावधानों का उल्लंघन किया है और उसके खिलाफ बीएनएस और प्रासंगिक साइबर कानूनों की धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाना चाहिए जिनमें धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए धारा 196, किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करने के लिए धारा 299 व सार्वजनिक शरारत के लिए प्रेरित करने वाले बयान के लिए धारा 353 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है। 

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
"वृक्ष सुरक्षित मानव रक्षित ' ज्यातिष सम्मेलन में किया समस्याओं का निदान, विख्यात ज्योतिषविद नवदीप मदान सम्मानित महिला सुरक्षा व देश में बढ़ती हुई रेप एवं हत्याओं की वारदातों के विरोध में युवाओं का जोरदार धरना-प्रदर्शन पृथ्वी सिंह प्रजापति फिर से निर्विरोध हिमाचल महासभा के अध्यक्ष चुने गए स्टेट अवार्ड मिलने पर शिखा निझावन को सम्मानित किया इंसुलिन प्लांट और गूलर के पौधों का किया रोपण निवेशकों को सोच-समझकर निवेश करने के प्रति जागरूक किया पौधे हैं तो हम है” एन. ए. कल्चरल सोसायटी ने लगाया पौधें का लंगर और किया पौधारोपन गढ़वाल सभा के चुनाव में शंख ग्रुप के पूरे पैनल ने बाजी मारी गढ़वाल सभा के चुनाव : लगभग 38 फीसदी ने किया मतदान. चुनाव परिणाम 6 को