सिरसा, फेस2न्यूज:
हिन्दी साहित्य एवं भारतीय संगीत के संवर्धन को समर्पित श्री युवक साहित्य सदन सिरसा द्वारा 11 फरवरी 2024 को सांय 4 बजे बसंत पंचमी के अवसर पर बसंत कात्योत्सव ;बहुरंगी कवि सम्मेलन/मुशायरे का आयोजन श्री युवक साहित्य सदन सिरसा में करवाया जा रहा है।
सदन के प्रधान श्री प्रवीण बागला, कोषाध्यक्ष अमित गोयल तथा सचिव लाज पुष्प के अनुसार इस आयोजन में श्री आर्य समाज सिरसा के प्रधान श्री अशोक वर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा श्री अग्रवाल सभा सिरसा के प्रधान श्री गौरव गोयल अध्यक्षता करेंगे। जबकि नोहर से रामस्वरूप किसान, बरेली से शारिक कैफ़ी, लुधियान से मुकेश आलम तथा सिरसा निवासी हरभगवान चावला काव्य पाठ करेंगे।