हिसार, फेस2न्यूज:
हरियाणा के बजट में हिसार को मिली एलिवेटिड रोड बनवाने के लिए 723 करोड़ से हिसार शहर के बीचो बीच बनने वाले एलिवेटेड रोड बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस पर विचार विमर्श करके रोक लगाकर हिसार की जनता के लिए भविष्य के 50/ 100 सालों के लिए जाम की समस्या हल करने के लिए हिसार बस स्टैंड के अन्दर से पिछली तरफ बाई पास तक व बालसमंद रोड साउथ बायपास सेक्टर 15, सेक्टर 16-17, सेक्टर 9-11 नहर के दोनों तरफ सातरोड रेलवे लाइन क्रॉसिंग तक एलिवेटेड रोड व बने हुए हिसार बस स्टैंड के अतिरिक्त लघु सचिवालय के नजदीक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की जमीन पर हिसार का दूसरा बड़ा अंतर्राजीय बस स्टैंड बनवाने के लिए जिस पर सभी रुटों के लिए आने जाने की बसों की व्यवस्था हो। सातरोड़ फाटक के पास या हिसार कैंट एरिया में तीसरा बस स्टैंड बनवाने सभी हिसार वासियों के लिए सुविधा जनक व हिसार में जाम से निजात दिलाने की समस्या के समाधान के प्रयास हेतु मुख्यमंत्री घोषणा करवाएं।
यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाडियो की खेल सुविधायाओ के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रेस रिलीज मे दी। समाजसेवी शर्मा ने कहा कि हिसार की जनता को सुविधाजनक व हिसार की जनता की जरुरत मास्टर प्लान 2041 मे भी इस पर कार्य करवाने से हिसार बस स्टेंड के आने जाने वालों को 3 से 5/7 किलोमीटर दूरी कम तय करनी पड़ेगी। हिसार बस स्टेंड पर आने जाने वालो को हिसार शहर के बीचों बीच नहीं आना जाना पड़ेगा जिससे हिसार शहर के बीचों बीच जाम से निजात मिलेगी। हिसार बस स्टैंड के लिए चारों तरफ से आने वाले वाहनों का बंटवारा करने के लिए बने हुए हिसार बस स्टैंड के अतिरिक्त लघु सचिवालय के नजदीक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की जमीन पर हिसार का दूसरा बड़ा बस स्टैंड बनवाया जाये जिस पर सभी रुटों के लिए आने जाने की बसों की व्यवस्था हो। सातरोड़ फाटक के पास या हिसार कैंट एरिया में तीसरा बस स्टैंड बनवाए जाने की माग् उठी रही है, जिस पर सभी रुटों के लिए आने-जाने की बसों की व्यवस्था हो ताकि हिसार बस स्टैंड आने-जाने वाली जनता को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।