सिरसा, फेस2न्यूज:
बाबा बिहारी नेत्रालय सोसायटी की ओर से मानवता की श्रेष्ठ सेवा हेतु श्याम बगीची के सामने, जनता भवन रोड पर तैयार हो चुके भवन में कल रविवार 7 जुलाई को बाबा बिहारी नेत्रालय का शुभारंभ किया जा रहा है। इसी के साथ आंखों के निशुल्क शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
पिछले दिनों श्री युवक साहित्य सदन में सोसायटी की आम बैठक में ये निर्णय लिया गया था। जिसकी अध्यक्षता सोसायटी के चेयरमैन प्रवीण बागला जी द्वारा की गई। सोसायटी के सचिव शेखर महीपाल अनुसार नेत्रालय में स्थाई तौर पर नेत्र चिकित्सक, सहयोगी कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस दिन लगाए जाने वाले निशुल्क नेत्र शिविर में डा. नीरू गिजवानी, नेत्र रोग विशेषज्ञा अपनी कुशल व अनुभवी टीम सहित रोगियों के नेत्रों की जांच करेंगी। उक्त निशुल्क शिविर स्व. श्री हीरालाल बंसल एवं श्रीमती गोदावरी देवी बंसल को समर्पित है।
उन्होंने बताया कि नेत्र शिविर में आंखों की सम्पूर्ण जांच व परामर्श के साथ दवाईयां तथा चश्में निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। आवश्यता समझे जाने पर आपरेशन भी किए जाएंगे।