फेस2न्यूज/फाजिल्का
सीमा सुरक्षा बल की 66वीं बटालियन के मुख्यालय रामपुरा में भारत-पाक सरहद के साथ लगते गांव में चल रहे एकल विद्यालयों के बच्चों और महिला शिक्षकों की टीम ने रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन कर अधिकारियों व कर्मीकों की कलाइयों पर राखियां बांध मुंह मीठा कर शुभकामनाएं दी।
एकल विद्यालय अभियान के विभाग के पदाधिकारी लीलाधर शर्मा ने बताया कि बीएसएफ कर्मीकों की ड्यूटियां बॉर्डर पर लगी होने के कारण वह अपनी बहनों के पास नहीं जा सकते और अधिकतर बहनें अन्य प्रांतों से दूरी कारण बॉर्डर तक नहीं पहुंच पाती।
सीमावर्ती इलाके में चल रहे एकल विद्यालय की आचार्य बहनें बनकर बीएसएफ कर्मीकों के राखी बांधती हैं। इनके अलावा अन्य सामाजिक संस्थाएं ऐसे कार्यक्रम आयोजन कर बहनों का फर्ज निभाती है।
इस अवसर पर एकल विद्यालयों के प्रबंधक कमेटी के अन्य पदाधिकारी सुशील गिलहोत्रा, दया कृष्ण बब्बर, आशा नागपाल, कुलदीप सिंह, युद्धबीर सिंह, चण सिंह, निर्मल रानी और अन्यों ने बीएसएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अवनीश लीलरन, डिप्टी कमांडेंटों पवन कुमार, निशिकांत, बीएसएफ जवानों पर पुष्पवर्षा कर मुबारकबाद दी।