दीपक सिंह /जीरकपुर
तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी की ओर से सोमवार तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल शालीमार में बच्चों के साथ, जन्माष्टमी का उत्सव बहुत उत्साह से मनाया गया. इस उत्सव में बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में बहुत अच्छा मनमोहक डांस किया.
इस मौके पर डॉक्टर सरबजीत कौर ने सब लोगों से अपील की है कि हमारे स्कूल में एक बार आएं, क्योंकि हम एक बेहद संवेदनशील नारा "भिक्षा नहीं शिक्षा दो" के रास्ते पर चल रहे हैं और यहां हमारे जो छोटे-छोटे बच्चे हैं उनके साथ यदि समय व्यतीत करें तो बच्चों की खुशी दुगनी कर देता है.
डॉक्टर सरबजीत और प्रिंसिपल दर्शना देवी ने बच्चों को इस मौके पर बताया कि आज के दिन कृष्ण जी का जन्म दिन होता है जैसे कि तुम अपने छोटे-छोटे बच्चों के जन्म दिन मनाते हो वैसे ही आज के दिन जन्माष्टमी में कृष्ण जी का जन्मदिन होता है. छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में नारे लगाए, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की आखिर में डॉ. सरबजीत कौर ने बच्चों को रिफ्रेशमेंट दी और साथ में स्टेशनरी भी बांटी. इसके बाद सब लोगों को जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि हम छोटे-छोटे उत्सव ऐसे ही हर साल मनाते रहें.