पंचकुला से सुरेन्द्र चौहान की विशेेष रिपोर्ट
बर्थ डे पार्टी थी या स्यापा, यह ऐसा एक ऐसा वाक्या है कि तीन जनों को अपनी जान गंवानी पड़ी. यह वारदात उस समय हुई जब बीती 22 दिसंबर की शाम जीरकपुर वासी रोहित भारद्वाज की जन्मदिन पार्टी को सेलिब्रेट करने 8 से 10 युवक पंचकूला के पिंजौर स्थित होटल सल्तनत में आये।
जब वहां से जन्मदिन की पार्टी खत्म करके करीब 02-40 सुबह होटल से बाहर आ रहे थे तो उसी समय उसका साथी विनीत उर्फ विक्की पुत्र विजेन्द्र सिँह वासी बीचला पाना गांव मित्रायु नजफगढ दिल्ली, तीर्थ पुत्र प्रमोद वासी मकसुदाबाद कॉलोनी नजफगढ दिल्ली उम्र 17 वर्ष तथा वंदना उर्फ निया पुत्री राजेश कुमार वासी उचाना कलां, जिला जीन्द उम्र 22 वर्ष गाङी स्कार्पियो में बैठने लगे तो तभी अज्ञात युवकों ने विनीत उर्फ विक्की की कार पर अंधाधुंध फायरिंग करके मौका से फरार हो गये ।
घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में मिलते ही डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक व डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार, एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज, सीन ऑफ क्राइम टीम सहित अन्य थाना व क्राइम यूनिट सहित मौका पर पहुंचकर जायजा लिया ।
पीडित विनित उर्फ विक्की, तीर्थ पुत्र प्रमोद, वंदना उर्फ निया पुत्री राजेश कुमार को नागरिक अस्पताल सैक्टर- 06 पंचकूला में ले जाया गया, जहां तीनों को डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया । इस सम्बन्ध में थाना पिन्जौर में धारा 103(1), 61(2) भारतीय न्याय सहिता 2023 , 25 भारतीय शस्त्र अधिनियम 1959 के तहत मामला दर्ज किया गया ।