चंडीगढ (फेस2न्यूज ब्यूरो ) कुकाबारा मैगजीन व हरमन की डिजीटल लाइब्रेरी भी रिलीज, प्रसिद्ध साहित्यकारों तथा पत्रकारों द्वारा पंजाबी को समय का साथी बनाने का आह्वान
आस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध साहित्यकार मिंटू बराड़ द्वारा लिखी पुस्तक कैंगरूनामा शनिवार को यहां मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय मामलों के सलाहाकर हरचरण बैंस, प्रसिद्ध साहित्यकार सुरजीत पात्र, डा. हरपाल ङ्क्षसह पन्नू, जसवंत जफर, गुलजार ङ्क्षसह संधू, डा. दीपक मनमोहन ङ्क्षसह तथा बाबूशाही के एडिटर बलजीतबल्ली द्वारा संयुक्त रूप में रिलीज की गई। इसके साथ ही मिंटू के पंजाबी साहित्यकारों की पुस्तकों को डिजीटल लाइब्रेरी तथा मैगजीन कुकाबारा को भी उक्त शख्सियतों द्वारा रिलीज किया गया। चंडीगढ़ के सैक्टर-37 में लॉ भवन में अपनी पुस्तक को रिलीज करने उपरांत मिंटू ने गण्यमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि वह कोई बड़ा लेखक नहीं है, पर इस पुस्तक द्वारा उसने वही बयान किया है, जो उसके दिल ने आस्ट्रेलिया में रहते हुए महसूस किया है। 200 पन्नों की इस पुस्तक में आस्ट्रेलिया में बसते पंजाबियों, उनको पेश आती समस्याओं का जिक्र करने के साथ-साथ वह भी बाखूबी बयान किया है कि किस तरह कुछ पंजाबी दस्तार लेकर पंजाबियों की फजीहत उड़ाते हैं। अपने अब तक के जीवन में मिंटू ने अपने गांव तथा पंजाब में रहते तथा आस्ट्रेलिया में बसते गुजारा है, वह इस किताब में उसने शब्दों में बयान करने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि कैंगरूनामा के प्रकाशक भूपिन्द्र पंनीवालिया हैं। इस किताब को मिंटू ने अपने स्वर्गवासी पिता रघुबीर ङ्क्षसह बराड़ को समॢपत किया है।