ENGLISH HINDI Monday, December 23, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
वाह रे संयोग वियोग: जन्म दिन की पार्टी में तीन ने गंवाई जान, पिंजौर में तीन की हत्याश्री जैनेंद्र गुरुकुल स्कूल पंचकूला में प्रधान पद के चुनाव में मुकेश जैन बिट्टू नवकार को प्रधान पद के लिए चुना तीसरा आरपी सिंह मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 2 जनवरी से होगा शुरू चेयरमैन इलेवन की टीम ने डायरेक्टर इलेवन की टीम को पराजित कर ट्रॉफी जीती मुख्यमंत्री ने नालागढ़ विस क्षेत्र को 31 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात"आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गयानकली सोने को असली बताकर लोन दिलवाने वाला गोल्ड वांटेड मेन दिल्ली एयरपोर्ट से पंचकूला की इकनॉमिस्ट विंग ने किया गिरफ्तारआबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई
एन. आर. आई.

पंजाबी एनआरआई उद्योगपति दर्शन सिंह धालीवाल कृषि क्षेत्र में दस हज़ार करोड़ निवेश करेंगे

January 15, 2023 01:50 PM

डॉ.जी एल महाजन/नई दिल्ली 

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा इस बर्ष इंदौर में आयोजित 17 बे प्रबासी भारतीय दिबस पर ब्यापार और समाजिक सेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान अवार्ड से नबाजे गए एन आर आई पंजाबी उद्योगपति दर्शन सिंह धालीवाल अमेरिका में सफल ब्यबसाय के बाद अब भारत में कृषि क्षेत्र में निवेश की योजना बना रहे हैं 

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की बह देश भर में किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृड़ करने के लिए बिकसित देशों में अपनाई जा रही कृषि क्षेत्र में नबीनतम टेक्नोलॉजी के उपयोग तथा कृषि क्षेत्र में ढांचागत बिकास , उन्नत बीज , पौधों आदि की मदद से कृषि ब्यबसाय को लाभप्रद पेशा बनाएंगे 

श्री दर्शन सिंह धालीवाल ने बताया की शुरूआती दौर में पंजाब के कृषि क्षेत्र में निबेश करके पंजाब में नकदी फसलों की खेती को बढ़ाबा देना चाहते हैं ताकि पंजाब के किसान आर्थिक रूप में सुदृढ़ बन सकें तथा कर्ज आदि से मुक्ति पा सकें 

किसान आन्दोलन के दौरान दिल्ली के हवाई अड्डे से बापिस अमेरिका लौटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उद्योगपति दर्शन सिंह धालीवाल का कहना है की हर घटना भगवान की मर्ज़ी स होती है और इसके लिए उनके दिल में किसी के प्रति द्वेष या बुरी भावना नहीं है क्योंकि प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी इस घटना पर उनसे खेद ब्यक्त कर चुके हैं और इसे अब बंद इतिहास माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा की प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने सिखों के अनेक लम्बित मद्दों को सुलझाने के लिए सार्थक पहल की है और उनके सिख समुदाय के प्रति किये गए कार्य सराहनीय हैं । उन्होंने कहा , मुझे लगता है की उनके प्रयास काफी हैं ।

सरदार दर्शन सिंह धालीवाल ने बताया की बह फ़िनलैंड टेक्नोलॉजी को लागु करके पंजाब में टमाटर , मटर , गोभी,गाजर सहित अन्य नकदी फसलों की लागत को कम करेंगे और ज्यादा स्वास्थ्यबर्धक फसलों को ऊगा कर किसानों के मुनाफे को बढ़ाएंगे  एक प्रश्न के उत्तर में उद्योगपति दर्शन सिंह धालीवाल ने कहा की बह आगामी छह बर्षों में देश में लगभग दस हज़ार करोड़ रूपये कृषि क्षेत्र में निबेश करेंगे जिसमे आयतित टेक्नोलॉजी के इलाबा प्रोसैसिंग प्लांट्स , कोल्ड चैन सहित बिश्ब की नवीतम ढांचागत सुबिधाये स्थापित की जाएँगी 

उन्होंने कहा की फ़िनलैंड में प्रयोग की जा रही ह्यड्रोफोनिक टेक्नोलॉजी के अमल में लाने से से किसानों की इनपुट लागत कम हो जाएगी क्योंकि उन्हें बर्तमान में प्रयोग की जा रही खाद के मुकाबले मात्र दस प्रतिशत खाद ही प्रयोग करनी पड़ेगी और सिंचाई के लिए भी बर्तमान में उपयोग किये जा रहे पानी की बजाय मात्र दस -पन्द्रह प्रतिशत पानी ही उपयोग करना पड़ेगा और इससे पैदा हुई फसल बर्तमान में उपजी फसल के मुकाबले में ज्यादा पौष्टिक और स्वास्थ्य बर्धक होगी क्योंकि इन फसलों को कीड़ों से बचाने के लिए बर्तमान में उपयोग किये जा रहे महंगे केमिकल स्प्रे नहीं करने पड़ेंगे

उन्होंने कहा की बह कृषि क्षेत्र में निवेश की शुरुआत बर्ष 2023 से पंजाब से कर देंगे और इसकी सफलता के बाद चरणबद्ध तरीके से देश की बाकी राज्यों में भी निवेश करेंगे  अमेरिका में रहने बाले दर्शन सिंह धालीवाल अमेरिकी बिश्ब बिद्यालयों में पढ़ने  बाले भारतीय छात्रों की दिल खोल कर मदद करते हैं। अनेक भारतीय छात्र अमेरिकी बिश्ब बिद्यालयों में प्रबेश तो ले लेते हैं लेकिन बिदेशी भूमि पर फीस  खर्चे के बढ़ते बोझ को उठाने में अनेक दिक्क्तों का सामना करते हैं 

बह कहते हैं की बह ऐसे सभी छात्रों की मदद करना अपना फ़र्ज़ समझते हैं ताकि जरूरतमंद छात्र बिना किसी मानसिक दबाब के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें

उन्होंने बताया की जरूरतमंद छात्र सीधे उनसे सम्पर्क करते हैं और बह भी सीधे उनकी मदद कर देते है तथा इसके लिए किसी भी अन्य प्रक्रिया अपनाने की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा की बह इस समय पंजाब में भी ब्यबसायिक डिग्री में पढ़ने बाले अनेक छात्रों की मदद करते हैं एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया किस इस मद्द में उन्होंने कोई कोटा आदि तय नहीं किया हैं और उनकी नज़र में जो भी गरीब परिबार का होनहार छात्र उनसे सम्पर्क करता है बह उन सभी की मदद कर देते हैं 

किसान आन्दोलन के दौरान दिल्ली के हवाई अड्डे से बापिस अमेरिका लौटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उद्योगपति दर्शन सिंह धालीवाल का कहना है की हर घटना भगवान की मर्ज़ी स होती है और इसके लिए उनके दिल में किसी के प्रति द्वेष या बुरी भावना नहीं है क्योंकि प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी इस घटना पर उनसे खेद ब्यक्त कर चुके हैं और इसे अब बंद इतिहास माना जाना चाहिए उन्होंने कहा की प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने सिखों के अनेक लम्बित मद्दों को सुलझाने के लिए सार्थक पहल की है और उनके सिख समुदाय के प्रति किये गए कार्य सराहनीय हैं  उन्होंने कहा , मुझे लगता है की उनके प्रयास काफी हैं

बर्ष 1972 में पंजाब से अमेरिका गए धालीवाल आज अमेरिका के छह प्रान्तों में 1000 पेट्रोल और गैस स्टेशनों के मालिक हैं और उनकी गिनती अमेरिका के धनाढ्य और समृद्ध उद्योगपतियों में की जाती है / उनकी सालाना कमाई दो अरब डॉलर से ज्यादा है तमिलनाडु में सुनामी के दौरान उन्होंने ट्रेन भर कर राशन , दवाईयां , कपडे और राहत सामग्री भेजी थी 

(लेखक स्वतन्त्र पत्रकार हैं)

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और एन. आर. आई. ख़बरें
पुलिस प्रताड़ित एनआरआई ने की इंसाफ की मांग, इंस्टाग्राम के जरिए लड़की ने हनी ट्रैप करके इटली रहने वाले लड़के व उसके पिता से लूटे 30 लाख से ज़्यादा सरकारी जमीनों के कब्जे छुड़ाने का पंजाब सरकार का प्रयास सराहनीय : विक्रम बाजवा दस साल से इंसाफ के लिए लडाई लड़ रहे एनआरआई की नहीं हो रही सुनवाई, न्याय न मिलने पर पंजाब विधानसभा के बाहर बैठने की चेतावनी एनआरआई पति ने लंदन जाकर की दूसरी शादी, न्याय को भटक रही भिवानी की पहली पत्नी खन्ना के दखल पर शिकागो में एनआरआई सिख पर हमला करने वालों पर मामला हुआ दर्ज इराक में आई एस द्वारा बंधक बनाए गये पंजाब से सम्बंधित 39 अप्रवासी भारतियों के मुद्दे पर मोदी चुप्पी तोड़ें : विक्रम जीत सिंह बाजवा गुरदासपुरआयुक्त और एसएसपी को डैनमार्क आधारित एनआरआई की सम्पत्ति को खाली करवाने को यकीनी बनाने के आदेश प्रवासी महिला के खाते से लाखों रूपए निकलवाने पर एडीजीपी क्राईम को जांच के आदेश होटल में ठहरे एनआरआई की मौत पात्र, पन्नू, बैंस ने की मिंटू बराड़ की पुस्तक कैंगरूनामा रिलीज