चण्डीगढ़ (फेस2न्यूज ब्यूरो) उपायुक्त को 23 सितम्बर तक कार्रवाई रिपोर्ट पेश क रने के लिए कहा
पंजाब के एनआरआईआयोग ने ने उपायुक्त और एसएसपी गुरदासपुर को डैनमार्क आधारित एनआरआई श्री सुरजीत सिंह आहलूवालिया की सम्पत्ति का कब्जा सौंपने के लिए तुरन्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं और इस सम्बन्ध में 23 सितम्बर 2014 तक आरोपी अधिकारी की जिम्मेवारी फिक्स करने के पश्चात कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। आज यहां एनआरआई आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स. आहलूवालिया जोकि शारीरिक तौर पर अपाहिज और डैनमार्क के नागरिक हैं, ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह गुरदासपुर जिले के गांवों पुराणा चावला में एचबी 625 में 18 कनाल, 6 मरले जमीन का मालिक है। शिकायत में उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक गुरनाम सिंह ने उसकी गैर उपस्थिति का फायदा उठाकर जाली पावर ऑफ अटार्नी के आधार पर बलकार सिंह, जसपाल सिंह, परमजीत सिंह,चमकौर सिंह और दौलत सिंह के पक्ष में सेल डीड कर दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने पहले उपायुक्त, गुरदासपुर के पास एक शिकायत दर्ज करवाई थी और पूछताछ में धोखाधड़ी की पुष्टि की थी और उक्त जिक्र भूमि का मालिया इंचार्ज में उसका नाम रजिस्ट्र कर दिया गया था। इन तथ्यों की पुष्टि 1-1-2013 को डिवीजन आयुक्त, जालन्धर पंजाब ने वित्तायुक्त की जूडिशियल शक्तियों का प्रयोग करते हुए की। एनआरआई ने अपनी शिकायत में अपनी नीजि सुरक्षा की मांग के साथ-साथ सम्पत्ति का कब्जा हासिल करने की मांग की है। आयोग ने उपायुक्त और एस एस पी गुरदासपुर को नियमों अनुसार करने के लिए कहा है। उपायुक्त को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि वह जिम्मेवारी अधिकारी के प्रति की गई कार्रवाई से अवगत करवाएं। इसके साथ ही आयोग ने प्रधान सचिव गृह, प्रधान सचिव एनआरआई मामले और डीजीपी पंजाब को तुरन्त कार्रवाई करने के लिए कहा।